असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को असारा गांव में छपरौली विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी अनीस अहमद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर एक ओवैसी मारा जाएगा तो दूसरे ओवैसी पैदा हो जाएंगे। कहा कि यदि भाजपा आम लोगों को नहीं बचा सकती तो मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का क्या मतलब है।
पिलखुवा में हुए हमले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असुद्ददीन ओवैसी ने कहा, बंदूकें मुझे रोक नहीं सकती हैं। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर जमकर सवाल दागे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर को रेलवे लाइन तक नहीं दे सकी है। सामाजिक न्याय के नाम पर जनता को धोखा दिया गया है। डबल इंजन की सरकार यूपी के लिए नाकाम साबित हुई है।
लोकसभा सांसद ने शनिवार को कहा कि जिन्होंने उनके वाहन पर गोलियां चलाईं, ये वे लोग थे जिन्होंने महात्मा गांधी को मारा। एआईएमआईएम प्रमुख ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया। ओवैसी ने मंच से गरजते हुए कहा कि मेरी कार पर हमला किया गया, चार राउंड गोलियां चलाई गईं। जिन लोगों ने उनके वाहन पर गोलियां चलाईं, उन्होंने गांधी की हत्या की। ओवैसी ने कहा कि मैं लोगों के अधिकारों के बारे में बात करता हूं, इसलिए गोली चलाई गई। मैं मुसलमानों की बात करता हूं, इसलिए गोली चलाई गई। जब मैं संविधान के दायरे में बात करता हूं, तो ये इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। इन्हें लगता है कि उनकी गोलियां मेरी आवाज को खामोश कर देंगी। मैं बता दूं कि यदि एक ओवैसी मारा जाएगा, तो मेरे जैसे लाखों ओवैसी पैदा हो जाएंगे।
जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के केंद्र के फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह जेड सुरक्षा नहीं लेंगे और अगर गरीबों को सुरक्षा मिलती है तो यही उनकी सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए, मुझे हिस्सा चाहिए। भारत के मुसलमानों और गरीबों को ए श्रेणी का नागरिक बनाएं।
नागरिकता संशोधन विधेयक पर चुप्पी साधने के लिए ओवैसी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को भी जमकर घेरा। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अखिलेश अल्पसंख्यक नेताओं को एमएलसी और राज्यसभा का लॉलीपॉप दिखा रहे हैं, जिन्हें कहीं भी टिकट नहीं मिल रहा है। मैं उन नेताओं को सचेत कर रहा हूं कि अखिलेश यादव विश्वासघात करेंगे’।