सिकंदरा। थाना क्षेत्र के मूढ़ादेव गांव के पास शनिवार रात लोडर की टक्कर से बाइक सवार रोहणी गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से हैलट रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव घर लाए तो कोहराम मच गया। बाइक सवार हेलमेट लगाए था।
रोहिणी गांव निवासी अनीस कटियार (35) छह नवंबर को बाइक से किसी काम से रसधान जा रहा था। मूड़ादेव गांव के पास कानपुर इटावा हाईवे के सर्विस रोड में विपरीत दिशा से आ रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी।
गंभीर रुप से घायलावस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए थे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव लेकर परिजन घर पहुंचे। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।
पिता रामबाबू कटियार, पत्नी प्रतिमा व बेटा विशु (9), मां प्रेमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के बड़े भाई अशोक ने बताया कि गांव के बाहर खेतों में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है। लोडर कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।