कानपुर में बर्रा आठ के सचान चौराहा स्थित मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चल रहे ग्लोबल कोचिंग सेंटर में धुआं भर गया। जिससे कोचिंग पढ़ रहे 29 छात्रों में अफरा-तफरी फैल गई। 15 छात्र किसी तहर बाहर आ गए। जबकि 14 छात्र धुआं ज्यादा होने के कारण अंदर ही फंस गए।

कोचिंग सेंटर में आग की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आदि मौके पर पहुंचे। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर बिल्डिंग में फंसे 14 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग मालिक व कोचिंग संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही बिल्डिंग को सीज कर दिया गया है।