यूपी में आज लखनऊ से वाराणसी तक हलचल रहेगी। बजट सत्र के दूसरे दिन जहां विधानसभा में गर्मागर्म चर्चा के आसार हैं वहीं ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला जज की अदालत से आज इस पर आदेश आ सकता है कि पहले किस पक्ष के सुना जाए। गौरतलब है कि कल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था और उसके सदस्य वेल में उतर आए थे। खासतौर से सपा सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तख्ती लेकर सदन में आ गए थे। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। उधर, ज्ञानवापी प्रकरण में दोनों पक्षो की सुनवाई के बाद वाराणसी जिला जज की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस पर आदेश होगा कि पहले किसे सुना जाए। विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही और ज्ञानवापी पर चल कानूनी लड़ाई की पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ
अखिलेश यादव दोपहर दो बजे रख सकते हैं अपनी बात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्यपाल पर अभिभाषण पर चर्चा के तहत आज दोपहर दो बजे अपनी बात रख सकते हैं। कल समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया था।
सीएम योगी 12 बजे कर सकते हैं सम्बोधित
बजट सत्र के दूसरे दिन आज मध्याह्न 12 बजे सीएम योगी का सम्बोधन हो सकता है। कल राज्यपाल के अभिभाषण से पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने और हर सदस्य की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दे को एक सार्थक और सारगर्भित चर्चा के साथ उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ओमप्रकाश राजभर ने चौंकाया, नहीं किया अभिभाषण का विरोध
कल राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा से अलग राह पकड़ी। उन्होंने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण का सपा सदस्यों के साथ विरोध नहीं किया।
कल विपक्ष ने किया था जमकर हंगामा
विधान मंडल सत्र के पहले दिन कल राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। विपक्ष के कई सदस्य वेल में उतर आए थे। खासतौर पर सपा सदस्य सरकार विरोधी नारों की तख्ती लेकर सदन में आ गए। उन्होंने ‘राज्यपाल गो-बैक-गो बैक’ के नारे लगाए।
ज्ञानवापी में किसका पक्ष पहले सुना जाएगा, आज आएगा आदेश
ज्ञानवापी प्रकरण में सोमवार को जिला जज एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई थी। जिला जज ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस पर आदेश आ सकता है कि पहले किसे सुना जाए।