ऋषिकेश का वनंत्रा रिजॉर्ट अय्याशी और जिस्मफरोशी का अड्डा बन चुका था। यहां  स्पेशल सर्विस के नाम पर गलत कार्यों को अंजाम दिया जाता था। यहां काम करने वाली अंकिता भंडारी पर जब स्पेशल सर्विस के लिए दबाव बनाया गया तो उसने मना कर दिया। अंकिता की ना ने  उसे गलत रास्ते पर जाने से तो बचा लिया लेकिन संचालकों के घिनौने इरादों ने उसे दर्दनाक मौत दे दी। अंकिता की मौत के रिजॉर्ट में काम कर चुके मेरठ के एक दंपती ने रिजॉर्ट के सारे डर्टी सीक्रेट्स से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि कैसे स्पेशल सर्विस के नाम पर यहां जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार चलता है। यहां बाहर से लड़कियों को बुलाया जाता था जिनकी रिजॉर्ट के रजिस्टर में एंट्री तक नहीं की जाती थी। 

यही नहीं मेरठ के दंपती ने रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़कियों को बुरी नजर से देखता था। कर्मचारियों के साथ मारपीट करता था। आगे पढ़ें कैसे दंपती ने बताया कि पुलकित आर्य के काले कारनामों के बारे में रिजॉर्ट के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पहले ही आगाह कर दिया था।

अंकिता मर्डर केस

पुलकित की करतूतों की कहानी, मेरठ की बहू की जुबानी
उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को खौफनाक तरीके से अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की करतूतों की कहानी मेरठ की बहू ने भी बयान की है। सिविल लाइंस क्षेत्र रहने वाली पूर्व कर्मचारी ईशिता ने बताया कि वह पूर्व मंत्री के रिजॉर्ट में ढाई महीने मैनेजर रहीं हैं। उनके पति भी रिजॉर्ट में काम करते थे। उन्हें भी कई बार परेशान किया गया। वह अपने पति को लेकर वहां से खुद को बचाकर लौटीं।  

अंकिता मर्डर केस

खास ग्राहकों की डिमांड पर स्पेशल सर्विस के लिए बुलाई जाती थीं लड़कियां
ऋषिकेश के वनंत्रा रिजॉर्ट में नशे का कारोबार तो चलता ही था। साथ ही जिस्मफरोशी भी होती थी। यहां आने वाले ग्राहक स्पेशल सर्विस की डिमांड करते थे। इनकी डिमांड पर लड़कियों को गेस्ट के कमरे में भेजा जाता था। यही नहीं इन खास ग्राहकों की भी रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी।

बताया कि रिजॉर्ट में जिन लड़कियों को स्पेशल सर्विस के लिए बुलाया जाता था, उनकी रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती थी। पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता इन लड़कियों की रजिस्टर में एंट्री करने से मना कर देते थे। कई बार पुलकित ने उन्हें भी खाना लेकर अपने कमरे में बुलाया था।

मेरठ के दंपती

लड़कियों के लिए रिजॉर्ट में बनाया था अलग कमरा
ईश्तिा ने बताया कि रिजॉर्ट में लड़कियों के लिए अलग से कमरा बनाया हुआ था। रिजॉर्ट का संचालक पुलकित आर्य महिला कर्मचारियों पर बुरी नियत रखता था। ईश्तिा ने बताया कि पुलकित उनसे बार-बार पति को छोड़ देने के लिए कहता था। विज्ञापन

आरोपी पुलकित आर्य

ग्राहकों की शराब चुरा लेता था पुलकित
महिला ने बताया कि रिजॉर्ट में अक्सर पुलकित आर्य शराब पीकर आता था। अंकित व सौरभ रिजॉर्ट में अय्याशी का अड्डा चलाते थे। पूर्व मंत्री रिजॉर्ट में आते थे तो पुलकित छिप जाता था।  रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों की पुलकित शराब तक चोरी कर लेता था। 

आरोपी पुलकित आर्य

गुस्सैल प्रवृति का इंसान है पुलकित
ईश्तिा के पति विवेक ने बताया कि पुलकित आर्य बहुत ही गुस्सैल प्रवृत्ति का है। वह कर्मचारियों से मारपीट करता था। पुलकित आर्य और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता कर्मचारियों से अभद्रता से बात करते थे। 

पुलकित कर्मचारियों के साथ मारपीट भी करता था। वेतन मांगने पर कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाकर काम से निकाल देता था। बताया कि पुलकित आर्य ने एक बार उनके साथ भी मारपीट की थी। पुलकित ने उनके पति पर स्पीकर चोरी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दंपती रिजॉर्ट से नौकरी छोड़कर आ गए थे। 

इसी रिजॉर्ट में काम करती थी अंकिता

सिक्योरिटी गार्ड ने रिजॉर्ट की हकीकत को लेकर किया था आगाह
ईश्तिा ने बताया कि उन्हें काफी पहले रिजॉर्ट में हो रहे गलत कार्यों की जानकारी एक सिक्योरिटी गार्ड ने दी थी। उसने दंपती को आगाह भी किया था। इसके कुछ समय बाद ही पुलकित ने ईशिता और उनके पति पर झूठा आरोप मंढकर नौकरी से निकालने की योजना बनाई, लेकिन समय रहते वे खुद ही नौकरी छोड़कर आ गए। उत्तराखंड पुलिस ने अंकिता की हत्या के बाद पूर्व कर्मचारी दंपती के बयान लिए हैं।