मेरठ में हत्यारोपी प्रेमी समीर ने सिर्फ पांच मिनट में प्रेमिका और उसके पति को मौत के घाट उतारा। उसने पहले उन्हे कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर सुलाया और फिर धारदार हथियार से मारा। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि समीर ने जावेदा का मुंहबोला भाई बनकर घर में पैठ बनाई थी। बाहरी युवकों के घर पर आने-जाने से समीर इन दिनों जावेदा से नाराज था। इसे लेकर कई बार दंपती से उसका विवाद भी हुआ था। 

दंपती की हत्या के मामले में एसएसपी, एसपी सिटी, एसओजी व थाना पुलिस ने मंगलवार को दिनभर जांच की। जावेदा के बच्चे समीर को मामू कहते थे। समीर अक्सर जावेदा और उसके बच्चों के लिए खाने पीने का सामान घर पर लाता था। हालात यह थे कि करीब छह महीने से परिवार का खर्च समीर ही चला रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जावेदा व समीर के बीच अवैध संबंध थे। 

Merut murder, दंपती की हत्या

जावेदा के साथ उसके अवैध संबंध थे तो उसे मारा क्यों? पुलिस ने इस बिंदु पर गहनता से जांच की, तब पता चला कि जावेदा के घर बाहरी युवकों का भी आना जाना था, जिसको लेकर समीर आपत्ति करता था। बावजूद वह नहीं माने। 

इसके बाद समीर ने योजना बनाकर आबाद और जावेदा को मौत के घाट उतार दिया। आबाद और जावेदा को मारने में समीर ने सिर्फ पांच मिनट ही लगाए। पहले आबाद को दांव से काट दिया व फिर दूसरे कमरे में बच्चों के साथ सो रही जावेदा की गर्दन पशु काटने वाले छुरे से काटी। इस बीच जगी सानिया को उसने पटक दिया।

Merut murder, दंपती की हत्या

मामू ने अब्बू और अम्मी को मारा 
दंपती की हत्या की जानकारी लगते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई और फिर दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

Merut murder, दंपती की हत्या

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि आरोपी समीर की तलाश में पुलिस लगी हुई है। उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने जावेदा के तीनों बच्चों से अलग-अलग बात की। घटना की चश्मदीद सानिया ने बताया कि समीर मामू ने ही अब्बू और अम्मी को मारा है।

जावेदा ने मुंह बोला भाई बताकर घर में कराया था समीर का प्रवेश 
सिटी गार्डन के डबल मर्डर में रिश्ता ही नहीं बल्कि भरोसे का भी कत्ल हुआ। जिस समीर से जावेदा के परिवार से ही नहीं आस पड़ोस के लोगों से भी लगाव था, वह उसके इस कृत्य से दहशत में आ गए। 

Merut murder, दंपती की हत्या

जावेदा की एक साल पहले समीर से मुलाकात हुई। वह किसी फैक्टरी में बोतल सफाई का काम करती थी। एक दिन समीर जावेदा से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसके बाद वह जब भी मौका मिलता जावेदा के घर आ जाता। एक दिन पति आबाद ने दोनों को घर पर देखा। पति के पूछने पर जावेदा ने उसका परिचय मुंह बोले भाई के रूप में कराकर जेहन में उठ रहे तमाम सवालों को खत्म कर दिया। समीर ने भी आबाद को बाबा कह कर बुलाना शुरू कर दिया। इसके बाद समीर कभी भी घर आ जाता। उसकी माली हालत अच्छी थी। अक्सर वह बच्चों को खाने के लिए कुछ न कुछ लाता। सोमवार रात भी वह चाऊमीन, कोल्ड ड्रिंक सहित काफी सामान लेकर पहुंचा था। सभी ने मिलकर खाया था।

Merut murder, दंपती की हत्या