मेरठ में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर सोमवार को भी ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे। उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे मरीजों को परेशानी हो सकती है। जूनियर रेजिडेंट (डॉक्टर) नीट की काउंसिलिंग न होने से नाराज हैं। जेआर वन की काउंसिलिंग न होने से वे जेआर-दो में प्रोन्नत नहीं हो पा रहे हैं।
यह मामला अदालत में चल रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया है, बाकी सीनियर रेजिडेंट, नॉन पीजी और इंटर्न चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं, मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जा रही है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के बावजूद चिकित्सा व्यवस्था सुचारु रहेगी।