मेरठ में किठौर विधानसभा क्षेत्र से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी शाहिद मंजूर के लिए मंगलवार को लालपुर गांव में जनसभा करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भाजपा पर हमलावर रहे। राजभर ने कहा कि 200 का राशन देकर भाजपा अन्य जरिए से 800 रुपए गरीब लोगों से वसूल कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गुजरात से आए दो लोगों ने भाजपा पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी कहते हैं कि वह देश नहीं बिकने देंगे, वहीं दूसरी ओर उन्होंने रेलवे बेच दिया, बैंक बेच दिया, एलआईसी बेच दिया। पंद्रह लाख के वादे कर खाते खुलवाए और गृहमंत्री ने इसे चुनावी जुमला बता दिया। देश में तमाम बड़े पदों पर गुजरात के लोग बैठा दिए। मिर्जापुर में मिड-डे-मील पर सवाल पूछने वाले को जेल भेज दिया। 18 महीने के कार्यकाल में भाजपा के झूठ देखकर ही पार्टी सरकार से इस्तीफा दिया। 

राजभर ने कहा कि हलधरपुर के मैदान में सपा गठबंधन की भीड़ देखकर भाजपा में भूचाल आ गया। इन लोगों ने ही सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटवाया। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी। 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी पुलिसकर्मियों को प्रतिमाह ढाई सौ रुपए मोबाइल रिचार्ज मिलेगा व अन्य भत्ते भी मिलेंगे। 

प्रत्याशी शाहिद मंजूर ने सपा सरकार में कराए काम गिनाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने पहले 24 घंटे सेवा करने का वादा किया और जीतने के बाद सब के लिए दरवाजा बंद कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक व संचालक ओमपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के लोग झूठी अफवाह  फैला रहे हैं। अध्यक्षता रालोद किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह त्यागी ने की। योगेश त्यागी, मुकुल त्यागी, अनुराग त्यागी, बॉबी गुर्जर, अंकित गुर्जर, रमेश चेयरमैन, कमल गुर्जर, राहुल गुर्जर, कुलदीप चौधरी, अमित चपराना,  जसवीर गुर्जर, सुमित भड़ाना, सोनू नंबरदार व विनीत पायला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।