बदायूं में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बाइक बैलगाड़ी में घुस गई। कादरचौक के भदरौलिया गांव के पास हादसा हुआ। हादसे में कासगंज के रहने वाले पुष्पेंद्र और विकास नाम के युवक की मौत हुई है। दोनों युवकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुष्पेंद्र और विकास कादरचौक के नारायण नगला गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बाइक पर उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। रास्ते में बाइक आगे चल रही बैलगाड़ी में जा घुसी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। जबकि तीसरा व्यक्ति बाइक से उतरकर कहीं भाग गया। सीओ उझानी गजेंद्र स्रोत्रिय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस तेज रफ्तार बाइक चलाने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंपा जाएगा।