आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने थाना जगदीशपुरा प्रकरण में मृत सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के बाद योगी सरकार पर करारा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मारो और मुआवजा दो की नीति चल रही है। 

संजय सिंह देर रात आगरा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि अरुण की मौत के मामले में अदालत की निगरानी में जांच और परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। कोर्ट की निगरानी में जांच होने से ही न्याय की उम्मीद है। पुलिस कर्मी या जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उनकी बर्खास्तगी होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी इस पूरी लड़ाई में अरुण के परिवार के साथ है। हम इसकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेंगे।

प्रियंका बोलीं- मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो सजा भी मुझे मिले
वहीं, सेल्फी लेने वाली महिला पुलिस कर्मियों पर जांच की बात उठते ही सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता।