गोंडा -लखनऊ मार्ग स्थित सरयू नदी पर बना कटरा घाट पुल का अप्रोच कंट्रीलीवर सपोर्ट शनिवार को  टूट जाने से पुल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सेतु निगम को सूचना देकर पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है।

मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के एई गोपाल पत्रलेख व रामनिवास ने बताया की जब तक सेतु निगम की टीम मौके पर पहुंचकर पुल में हुए नुकसान का सही आकलन नहीं करती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। यह मार्ग गोंडा, बलरामपुर के लिए राजधानी से सीधे जुड़े होने के कारण यह सड़क प्रत्येक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस तरह अचानक इसके बंद होने से हजारों की संख्या में इधर से निकलने वाले वाहनों को नारायनपुर मोड़ चौराहे से वाया कैसरगंज के लिए डायवर्ट किया जा रहा है। मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि अभी पुल कब तक दुरुस्त होगा यह कहा नहीं जा सकता। फिलहाल के लिए इस सड़क से यात्रा करने वालों के लिए पुल का टूटना एक गंभीर समस्या बन गया है।