भाजपा अब बचे हुए चार चरणों के चुनाव में पूरी ताकत झोंकेगी। इन चरणों में 231 सीटों पर चुनाव होना है। शुरुआती दो चरणों के मतदान और तीसरे चरण के फीडबैक को लेकर पार्टी फिलहाल उत्साहित है। यूपी में सत्ता बरकरार रखने को अब बाकी की सीटों के लिए भाजपा ने माइक्रो लेवल प्लान बनाया है। इसे अमलीजामा पहनाने को शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में देर रात तक मेराथन मंथन हुआ।
भाजपा मुख्यालय पर हुई बैठक में जहां रविवार को होने वाले तीसरे चरण के चुनावी फीडबैक पर बात हुई। वहीं 23 और 27 फरवरी, 3 व 7 मार्च को होने वाले चारों चरणों को चुनाव को लेकर चरणवार मंथन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी रैलियों को लेकर भी विस्तार से बात हुई। प्रधानमंत्री की अभी बाकी के चरणों वाले इलाकों में करीब डेढ़ दर्जन रैलियां प्रस्तावित हैं। खासतौर से मतदान वाले दिन भी वो पड़ोसी जिलों में सभाएं कर रहे हैं। रविवार को तीसरे चरण का मतदान है और पीएम हरदोई और उन्नाव में रैली करने वाले हैं। 21 को पीलीभीत और 23 फरवरी को बाराबंकी में मोदी रैली करेंगे। वहीं रैलियों के ज्यादा से ज्यादा इलाकों में वर्चुअल प्रसारण पर भी फोकस रहेगा।
मोहल्लों में प्रवास और घर-घर संपर्क पर ज्यादा फोकस
इसके अलावा अमित शाह, नड्डा, मुख्यमंत्री योगी और कुछ और प्रमुख नेताओं के भी कार्यक्रमों के जरिए भी पार्टी चुनावी माहौल बनाएगी। पार्टी ने चुनाव प्रचार की रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है। बड़े नेताओं की सभाएं तो विधानसभा स्तर पर होंगी। बाकी सभी नेताओं के प्रवास अब भाजपा के सांगठनिक मंडल और मोहल्ला स्तर पर लगेंगे। इसके अलावा घर-घर सीधे संपर्क पर अब पार्टी का ज्यादा जोर रहेगा। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री और यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा संबंधित क्षेत्रों के सह प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे।