आगरा में पुलिस अभिरक्षा में सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत के मामले में जांच अब कासगंज पुलिस करेगी। पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार की ओर से कासगंज जिले को यह विवेचना आवंटित की है।  

बता दें कि एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने आगरा में पुलिस कस्टडी में दम तोडने वाले सफाई कर्मी के मामले में मुकदमे की विवेचना अलीगढ़ रेंज से कराए जाने का निर्णय लिया था। ऐसा मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के अनुसार लिया गया है। गाइडलाइंस में कहा गया है कि किसी थाने या जिले की पुलिस पर अभिरक्षा में मौत के आरोप के मामले के मुकदमे की विवेचना उस थाने या जिले से बाहर कराई जानी चाहिए। एडीजी का यह आदेश शुक्रवार को अलीगढ़ रेंज पहुंच गया था। डीआईजी दीपक कुमार की ओर से जांच कासगंज जिले को सौपी गई है। 

घटना की विवेचना कासगंज को आवंटित की गई है। एसपी कासगंज को निर्देशित किया गया है कि इंस्पेक्टर स्तर के किसी अधिकारी से यह विवेचना कराई जाए। इनमें सभी नियमों का भी ध्यान रखा जाए। – दीपक कुमार, डीआईजी, अलीगढ़ रेंज