प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। चकेरी एयरपोर्ट से IIT के दीक्षांत समारोह में पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। वह खुद आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से सफर करेंगे। इसके साथ ही निराला नगर रेलवे मैदान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। मोदी थोड़ी देर में कानपुर पहुंचेंगे और दोपहर 3:20 बजे वापस दिल्ली लौटेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।  

लाइव अपडेट्स:

-पीएम ने कहा कि कानपुर भारत के उन कुछ चुनिंदा शहरों में से है, जो इतना diverse है। सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक, जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की, उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं:

-पीएम ने कहा कि आपने जब IIT कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तब और अब में, आप अपने में बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे। यहां आने से पहले एक Fear of Unknown होगा, एक Query of Unknown होगी।

-पीएम मोदी ने आईआईटी कानपुर के छात्रों से कहा कि अब Fear of Unknown नहीं है, अब पूरी दुनिया को Explore करने का हौसला है। अब Query of Unknown नहीं है, अब Quest for the best है, पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है।

-पीएम मोदी में अपने में युवा साथियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन।

आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता परख तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में हमारे तकनीकी संस्थाओं का अहम योगदान है। इस सदी की सबसे बड़ी महामारी में इन संस्थाओं ने बड़ी भूमिका अदा की है। 


-इसी की बदौलत यूपी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काफी सराहनीय काम किए हैं। डिफेंस कॉरीडोर हो या सूचना प्रौद्योगिकी, गैर सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इन संस्थाओं ने प्रदेश आगे बढ़ाया है। <

-मौसम की वजह से 30 मिनट लेट हुआ कार्यक्रम

-वायुसेना स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नहीं पहुंच पाईं

– पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निराला नगर रेलवे ग्राउंड पहुंची महिलाओं की भारी भीड़

-अचानक जीटी रोड पर यातायात रोका गया। जीटी रोड से सीधे आईआईटी पहुंचेंगे।

-मेट्रो स्टेशन आईआईटी में कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने मेट्रो के औपचारिक शुभारंभ के लिए हवन पूजन शुरू किया।

 –पीएम मोदी पहुंचे कानपुर, चकेरी एयरपोर्ट से अब हेलीकॉप्टर से नहीं बाईरोड जा रहे हैं आई आईटी। मौसम के कारण बदला प्लान

-पीएम मोदी थोड़ी देर में कानपुर पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी पहुंचे ।

-पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजरनंदलाल चौराहा से सचान गेस्ट हाउस चौराहा तक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सुबह 9 बजे से डायवर्जन लागू कर दिया गया है। दोपहर 3:30 बजे यह डायवर्जन लागू रहेगा।

-प्रधानमंत्री सीएसए हैलिपैड से रेलवे ग्राउंड जनसभा स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो को 20 मिनट देंगे।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर-बुंदेलखंड की इस बार पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
11:00 बजे IIT के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे।
दोपहर 12:30 बजे IIT से मेट्रो से गीतानगर जाएंगे।
12:40 बजे गीतानगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।
12:50 बजे सीएसए हेलीपैड पहुंचेंगे।
1:45 बजे निराला नगर रेलवे मैदान में जनसभा।
2:45 बजे निराला नगर मैदान से चकेरी रवाना।
3:20 बजे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना।