प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है। बनारस के बाद यह पूर्वांचल का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही पीएम कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे। बौद्ध अनुयायियों के महातीर्थ में कई राष्ट्राध्यक्ष आ चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री का आना पहली बार हो रहा है। पीएम के दौरे की तैयारियों की कमान खुद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने संभाल रखी है। वह सुबह ही कुशीनगर पहुंच चुके हैं। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पहला विमान श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओं को लेकर वहां पहुंचा है। श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल में सौ बौद्ध भिक्षुओं के अलावा श्रीलंका के पांच मंत्री भी आए हैं।

लाइव अपडेट्स-

-पीएम मोदी ने कहा कि भारत पूरी तरह वैक्‍सीनेटेड है। इस नाते भी दुनिया भर के पर्यटकों को भारत आश्‍वस्‍त करता है। 

-पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध से ज्ञान लेकर महापरिनिर्वाण तक की सम्‍पूर्ण यात्रा का साक्षी यह क्षेत्र अब पूरी दुनिया से जुड़ गया है। श्रीलंकन एयरलाइंस के विमान का उतरना इस पुण्‍य भूमि को नमन करने जैसा है।

-आज एक सुखद संयोग यह भी है कि आज महर्षि वाल्म‍िकि जी की जयंती है। आज देश सबके साथ से सबका विकास कर रहा है। कुशीनगर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट दशकों की आशाओं-आकांक्षाओं का परिणाम है। कुशीनगर, पूर्वांचल, यूपी और दुनिया भर में बौद्ध धर्म के अनुवायियों को बहुत बधाई है।

-कुशीनगर का विकास यूपी और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है। भगवान बुद्ध की जन्‍मस्‍थली लुंबनी यहां से बहुत दूर नहीं है। कपिलवस्‍तु भी पास में है। सारनाथ और बोध गया भी कुछ ही घंटों की दूरी पर है।

यह क्षेत्र सिर्फ भारत के बौद्ध धर्म के अनुवायियों के लिए ही नहीं श्रीलंका, कम्‍बोडिया, सिंगापुर सहित बहुत से देशों की आस्‍था और श्रद्धा का केंद्र बनने जा रहा है। इससे सभी को लाभ मिलेगा। 

-पीएम मोदी ने 10:24 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया

-केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी, कुशीनगर को 18 दिसंबर को मुंबई के साथ जोड़ा जाएगा और कुशीनगर को कोलकाता के साथ भी जोड़ा जाएगा

-सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्‍वागत करते हुए कहा कि आज का दिन कई मायनों में महत्‍वपूर्ण है। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश वर्षों से उपेक्षित था। आज यूपी के तमाम शहरों की एयर कनेक्टिविटी हुई है। हवाई चप्‍पल वाले के हवाई यात्रा कर सकने का सपना साकार हो रहा है।

कुशीनगर में राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय मंत्री किरण रिजि‍जू, जी किशन रेड्डी, जनरल वीके सिंह, श्रीपद नाइक, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, अर्जुन मेघवाल,,यूपी के नागर विमानन मंत्री नंदगोपाल नंदी, मीनाक्षी लेखी सहित कई वरिष्‍ठ नेेेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का स्‍वागत किया

-पीएम मोदी कुशीनगर पहुंचे। थोड़ी देर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

-सीएम योगी, किरण रिजिजू, अर्जुन मेघवाल सहित कई केंद्रीय मंत्री ने कुशीनगर से आए प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत किया

-श्रीलंका के प्रतिनिधि मंडल में वहां के पांच वरिष्‍ठ मंत्री भी शामिल हैं

-कुशीनगर आए श्रीलंका के मंत्रियों व बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल अपने साथ भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थियां भी लाया है

-श्रीलंका से बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल लेकर पहला विमान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा

-बौद्ध सर्किट से जुड़े विभिन्न देशों के राजदूतों के अलावा विभिन्न कम्पनियों के सीईओ के लिए होटल पथिक निवास में भोजन व्यवस्था की गई है

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बना है

-पीएम मोदी आज 11 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे