यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद 25 मार्च को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई मंत्री लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इस बीच पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिने कार्यकर्ता पूरे राज्‍य में पूजा-पाठ करें। समारोह में आने वाले कार्यकर्ताओं से अपनी गाड़ियों में पार्टी का झंडा लगाकर आने को कहा गया है। 

12 सूत्री निर्देश किए गए हैं जारी 

1-प्रदेश के सभी जिलों के प्रत्‍येक मंडल और शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ता आएं। 
2-जिलाध्‍यक्ष कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर संख्‍या सूचना सुनिश्चित करें। 
3-आवश्‍यकता हो तो आने-जाने के लिए वाहन की व्‍यवस्‍था विधायक, सांसद और संगठन के द्वारा की जाए। अपने व्‍यक्तिगत वाहनों से भी लोग आएं। 
4-हर क्षेत्र से दो कार्यकर्ता एक दिन पहले 24 मार्च को ही भेज दें। 
5-जिले के जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्‍यक्ष, महापौर, चेयरमैन और अन्‍य प्रमुखों की सूची की अलग से सूचना करें। 
6-सभी आने वाले लोगों के लिए आमंत्रण पत्र/ प्रवेश पत्र की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इसको जिलों से ही देकर भेजना है। 
7-अपनी गाड़ियों में लोग झंडा लगाकर आएं। 
8-प्रत्‍येक जिले के प्रमुख चौराहों, बाजारों में होर्डिंग लगाने और साज-सज्‍जा की व्‍यवस्‍था करें। 
9-शपथ ग्रहण समारोह में आने से पहले सुबह 8:10 बजे शक्ति केंद्र स्‍तर पर कार्यकर्ता मंदिरों में लोककल्‍याण के लिए पूजन का कार्यक्रम तय करें और सम्‍पन्‍न कराएं। 
10-जिले में सामाजिग वर्ग के प्रमुख नेताओं सहित समाजसेवी, लेखक-साहित्‍यकार, प्रोफेशनल, डॉक्‍टर, इंजीनियर, धार्मिक, मठ-मंदिरों के साधू-संतों की सूची बनाकर उन्‍हें भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करना है। 
11-विस्‍तारक और प्रवासी कार्यकर्ता को शपथ ग्रहण समारोह की सूचना प्रदेश से दी जाएगी। 
12-किसी अन्‍य जानकारी के लिए अपने क्षेत्रीय प्रभारी या क्षेत्रीय अध्‍यक्ष से बात करें। 

प्रचंड बहुमत से हुई है बीजेपी की जीत
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की जीत प्रचंड बहुमत से हुई है। भाजपा गठबंधन ने कुल 273 सीटें पाई हैं।। इनमें से 255 सीटें अकेले भाजपा ने जीती हैं। अपना दल (सोनेलाल पटेल) को 12 सीटें, निषाद पार्टी को छह सीटें मिली हैं। वहीं सपा गठबंधन ने 125 सीटें जीती हैं। इनमें से सपा को 11, राष्‍ट्रीय लोकदल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली हैं। बसपा को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा है। कांग्रेस को दो सीटें और अन्‍य के खाते में दो सीटें गई हैं।