ताजमहल को लेकर उठे विवाद मामले में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होने की सम्भावना है।
उल्लेखनीय है कि एक रिट याचिका दाखिल करते हुए, मांग की गई है कि केंद्र व राज्य सरकार तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ताजमहल के सम्बंध में एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाकर उसका अध्ययन किया जाए व अध्ययन के उपरांत रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। याचिका में ताजमहल के बंद दरवाजों को भी खोलने की मांग की गई है।