उन्नाव जिले में लखनऊ-कानपुर रेल रूट के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास सेना के एक जवान ने पटरी पर गर्दन रखकर जान दे दी। ट्रेन गुजरते ही जवान का सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने आधार कार्ड और आई कार्ड से जवान के शव की शिनाख्त की। जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। महाराष्ट्र में उसकी तैनाती है।
आई कार्ड से हुई पहचान
बता दें कि कानपुर रेलवे स्टेशन से सटे गंगाघाट रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर आज सुबह सेना के एक जवान ने पटरी पर गर्दन रख दी। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस दौरान कानपुर से लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के एसआई गुफ्तार सिंह और जीआरपी के दरोगा अरविंद सिंह ने शव को ट्रक से बाहर हटाया है और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक आधार कार्ड और सेना का आई कार्ड बरामद हुआ है।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है सेना का जवान
आधार कार्ड में उसका नाम सुबोध डी, निवासी कॉलेज पल्ली तेलानी पारा नार्थ परसनाथ पश्चिम बंगाल है। वहीं आई कार्ड के अनुसार उसकी तैनाती नासिक महाराष्ट्र में है। उसकी नौकरी को अभी एक साल ही हुआ है। आरपीएफ और जीआरपी आई कार्ड के आधार पर संबंधित को सूचना देने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो जवान काफी देर से रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहा था। अचानक वह रेलवे ट्रैक पर लेट गया और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई।