यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। सुबह नौ बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान हो गया है। वहीं, लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी, जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। 

भाजपा विधायक पंकज सिंह ने किया मतदान

नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने लखनऊ के विपुल खण्ड स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं। हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान,संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब चीजों को जनता ने स्वीकारा है।
 

राजनाथ सिंह ने डाला वोट

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल में पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें। 10:30 AM, 23-FEB-2022

सीतापुर में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

महोली 9.70 प्रतिशत
सीतापुर 7.10 प्रतिशत
हरगाव 9.00 प्रतिशत
लहरपुर 10.60 प्रतिशत
बिसवां 8.00 प्रतिशत
सेवता 11.70 प्रतिशत
महमूदाबाद 11.10 प्रतिशत
सिधौली 10.60 प्रतिशत
मिश्रिख 8.50 प्रतिशत
 

उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार

उन्नाव जिले में कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। थानाध्यक्ष औरास, बीडीओ औरास ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं। वहीं बांगरमऊ कटरी गदनपुर आहार बूथ संख्या 324 में 1048 मतदाता हैं, लेकिन ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। सड़क तथा गंगा कटान को लेकर मतदाता असंतुष्ट हैं। अभी तक 6 मत ही डाले गए हैं। मोहान विधानसभा के मल्झा बक्शी खेड़ा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों में दशकों से गांव की सड़क न बनने से नाराजगी है।
 

हरदोई में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

सवायजपुर- 9.5 फीसदी मतदान हुआ
शाहाबाद- 7.3 फीसदी मतदान हुआ
सदर हरदोई- 6.5 फीसदी मतदान हुआ
गोपामऊ सुरक्षित- 4 फीसदी मतदान हुआ
सांडी- 10 फीसदी मतदान हुआ
बिलग्राम मल्लावां-  5.8 फीसदी मतदान हुआ
बालामऊ सुरक्षित- 9 फीसदी मतदान हुआ
संडीला- 8 फीसदी मतदान हुआ
कुल औसत मतदान- 7.5 फीसदी

फतेहपुर में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

जहानाबाद-10.32 फीसदी मतदान हुआ
बिन्दकी- 9.50 फीसदी मतदान हुआ
सदर- 6 फीसदी मतदान हुआ
अयाह शाह-10 फीसदी मतदान हुआ
हुसैनगंज- 09.27 फीसदी मतदान हुआ
खागा- 8.07 फीसदी मतदान हुआ
कुल मतदान- 9.13 फीसदी मतदान हुआ
 

करहल के जसवंतपुर में पुनर्मतदान जारी

करहल के बूथ संख्या-266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर 09 बजे 17 फीसदी मतदान हुआ। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जा रहा है। 20 फरवरी को यहां मतदान संपन्न हुआ था।
 

लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

मलिहाबाद 9 प्रतिशत 
बख्शी का तालाब 10.25 फीसदी
सरोजिनी नगर 9.2 प्रतिशत
लखनऊ पश्चिम 7.6 फीसदी 
लखनऊ उत्तर 9.2 प्रतिशत
लखनऊ पूर्व 8.4 फीसदी 
लखनऊ सेंट्रल 5.5 प्रतिशत
लखनऊ कैंट 5.4 फीसदी
मोहनलालगंज 8 प्रतिशत
 

सांडी विधानसभा में सबसे अधिक 10 प्रतिशत मतदान

सुबह 9:00 बजे तक हरदोई जिले के सांडी विधानसभा में सबसे अधिक 10 और गोपामऊ विधानसभा में 4 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, उन्नाव जिले में सुबह 9:00 बजे तक 9.23 फीसदी मतदान हुआ।
 

हर बटन दबाने से निकली कमल की पर्ची, बाधित रहा मतदान

लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी,  जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। तहसीलदार सदर और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीन दी 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका।10:02 AM, 23-FEB-2022

लखनऊ में कर्मचारियों को मिला खराब खाना

लखनऊ के मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय धनवारा में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को खराब खाना मिला है। आसपास खाने-नास्ते की दुकान भी नहीं है। कर्मचारियों/पुलिस वालों ने बताया कि पैसा भी पूरा नहीं दिया गया है।

लखीमपुर में 9:00 बजे तक 10.45 फ़ीसदी मतदान

मोहम्मदी विधानसभा-13 प्रतिशत मतदान
पलिया विधनासभा-11 फीसदी मतदान

पीलीभीत में 9 बजे तक 10.62 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-11%
बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-11%
पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-10%
बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-10.54%
 

यूपी में 9 बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान

बांदा-8.79 फीसदी मतदान
फतेहपुर-9.69 प्रतिशत मतदान
हरदोई-8.09 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-10.45 फीसदी मतदान
लखनऊ-8.19 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-10.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-8.00 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-9.52 फीसदी मतदान
उन्नाव -9.23 प्रतिशत वोटिंग
 09:50 AM, 23-FEB-2022

पीलीभीत में मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पीलीभीत में मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल ने मतदान किया।