वाराणसी के सप्तसागर में शनिवार को पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कंबल वितरण करना सपा नेताओं को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में चार सपा नेताओं समेत दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए दिन में गोष्ठी कार्यक्रम किया जा रहा था, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया गया। सामाजिक दूरी तार-तार थी और किसी के चेहरे पर मास्क तक नहीं था।
बगैर अनुमति के कार्यक्रम कराने और भीड़ जुटाने पर सप्तसागार चौकी प्रभारी की शिकायत के आधार पर प्रभाकर यादव, बच्चा यादव, राजू यादव, बच्चा साहनी समेत दस अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता और कोविड महामारी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
विधानसभा चुनाव: कचौड़ी, जलेबी से लेकर गुलाब जामुन का दाम तय
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की ओर से बनारसी खानपान में खर्च होंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए कचौड़ी जलेबी से लेके गुलाब जामुन, रस माधुरी आदि के दाम तय कर दिए हैं। इसमें छह कचौड़ी, एक पीस मिठाई व सब्जी पर 50 रुपये खर्च करने होंगे। 100 ग्राम जलेबी की कीमत अलग से 16 रुपये देने होंगे। यह रेट आयोग ने देश स्तर पर बाजार के आंकलन के बाद मूल्य तय किया है।
नामांकन से पूर्व के सभी खर्च पार्टी के खाते में तो नामांकन के बाद प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेंगे। पार्टी प्रत्याशी को साधारण चाय की कीमत छह रुपये तो स्पेशल की कीमत 10 रुपये अपने व्यय लेखा रजिस्टर में अंकित करने होंगे। कुछ इसी प्रकार छोटे कप की काफी 12 रुपये, बड़े कप के लिए 20 रुपये दर्ज करने होंगे।समोसा की कीमत सात रुपये दिखाने होंगे। सोहाल प्रति पीस पांच रुपये, ब्रेड पकौड़ा 10 रुपये, छोला समोसा प्रति प्लेट 20 रुपये, टिक्की प्रति प्लेट 25 रुपये दर्शाने होंगे। अधिकारियों के अनुसार अलग अलग शहरों से आयोग ने जायकों की कीमतों का आंकड़ा हासिल करने के बाद ही रिपोर्ट जारी किया है। बनारसी मलइयो, ठंडई और लस्सी का दाम सूची में नहीं है।