viral video

मेरठ : जनपद में कोरोना मरीज़ो के मामले में स्वास्थ्य विभाग पर लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। जहां शनिवार रात एक व्यापारी के भांजे ने वीडियो जारी कर कोरोना के लक्षण के बावजूद व्यापारी को भर्ती न करने का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया था वहीं अब एक पति ने वीडियो जारी कर कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव पत्नी को इलाज न मिलने का आरोप लगाया है।

वीडियो में एक व्यक्ति और दो बच्चों हाथ जोड़े रोते बिलखते अपनी परेशानी बताकर मुख्यमंत्री से महिला की जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र का रहने वाला यह व्यक्ति अपना नाम मनीष कुमार तिवारी बता रहा है। उन्होने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर की मरीज है और वह कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी पत्नी को इलाज के लिए लेकर गई थी। हम लोनी के रहने वाले हैं, लेकिन उसे मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां उसे रखा गया है वहां अव्यवस्थाएं हैं। खाना-पानी तो दूर दवा तक नहीं दी। शौचालय की सुविधा तक नहीं थी। कोई देखरेख करने के लिए नहीं था, नर्स भी तीसरे फ्लोर पर थी। एक वार्ड में कुछ मरीज बैठे हुए थे। महिला ने वीडियो कॉल के जरिये सभी अव्यवस्थाएं दिखाईं। मनीष का आरोप है कि रात से सुबह हो गई, लेकिन उनकी पत्नी को कुछ खाने पीने को या दवा नहीं दी गई।

मनीष कह रहे हैं हमने तो एहितयात के तौर पर टेस्ट कराया था क्योंकि वह कैंसर के इलाज के लिए जाती थीं। मनीष बोल रहे हैं हमने खुद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी कि मदद के लिए, लेकिन मदद का हमें यह नतीजा मिल रहा है। ऐसे तो वह मर जाएगी। वह कैंसर पीड़ित है। उन्होंने मुख्यमंत्री से रोते रोते महिला के सही इलाज की गुहार लगाई है।