सीने पर लेटी बिटिया और माथा चूमते Tejashwi Yadav, ‘तुम इतनी क्यूट क्यों हो…’ गाने पर ये VIDEO देखिए….
बिहार की राजनीति से जुड़ा एक वीडियो हुआ वायरल
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का वीडियो हुआ वायरल
तेजस्वी और उनकी बेटी का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल
वीडियो में तेजस्वी के सीने पर लेटी है उनकी बेटी और माथा चूमते नजर आ रहे हैं तेजस्वी
आजकल इंटरनेट का जमाना है और ये जमाना बड़ा तेज है यहां लोगों के पास वक्त की बड़ी कमी है इसलिए बड़े वीडियो की जगह रील देखे दिखाए और वायरल किए जाते हैं…आज एक बड़ा ही खूबसूरत रील वायरल हो रहा है जो राजनीति से जुड़ा है…जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम अपनी छोटी सी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं….चलिए पहले आप ये छोटा सा बेहद खूबसूरत वीडियो देख लीजिए फिर आपको इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी बताते हैं….
ये वीडियो देखकर निश्चित तौर पर आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई होगी क्योंकि ये वीडियो है ही इतना प्यारा….जी हां….बेटियां उस घर में होती हैं जो भगवान को पसंद होता है’, इसी टेक्स्ट के साथ तेजस्वी यादव का ये वीडियो जिसे सोशल मीडिया की भाषा में रील कहा जाता है…ये रील सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। जिसमें आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम अपनी बेटी संग नजर आ रहे हैं। इस रील में गाना बज रहा, ‘तुम इतनी क्यूट क्यों हो…’। तेजस्वी यादव ने इस रील में अपनी बेटी कात्यायनी को बड़े ही लाड़ से अपने सीने पर लेटा रखा है और बीच में माथा चूमते नजर आते हैं। तेजस्वी यादव के नाम पर बने एक फेसबुक पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको याद होगा कि तेजस्वी यादव इसी साल 28 मार्च को एक बच्ची के पिता बने थे इस खास मौके पर उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी भी मौजूद थे। वो भी अस्पताल में अपनी पोती को देखने पहुंचे थे और आरजेडी मुखिया ने पोती को गोद में भी उठाया था….बच्ची जब पैदा हुई थी तब नवरात्रे चल रहे थे इसलिए बच्ची का नाम कात्यायनी रखा गया। इसके बाद से अकसर ही तेजस्वी यादव की अपनी बेटी कात्यायनी के साथ तस्वीर और वीडियो सामने आती रही हैं। अब तेजस्वी की ये रील जिसमें वो अपनी बेटी दुलार रहे हैं तेजी से वायरल हो रही है
‘बेटियां उस घर में होती हैं जो भगवान को पसंद होता है’
महज 18 सेकंड की इस रील जिसमें तेजस्वी ने अपनी नन्ही सी बच्ची कात्यायनी को सीने पर लेटा रखा है….फेसबुक पर उनके इस वीडियो के साथ लिखा है- ‘बेटियां उस घर में होती है जो घर भगवान को पसंद होता है।’
तेजस्वी यादव की उनकी बेटी संग बनाई गई ये रील लगातार वायरल होती जा रही है। महज कुछ ही घंटे में इस रील को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो के नीचे बड़ी संख्या में यूजर्स भी कमेंट करके अपनी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं…तो आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो और हमें कमेंट कर बताइये कि आपको हमारी ये खबर कैसी लगी…साथ ही इस तरह के और वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें….शुक्रिया