कोहली के गुरु प्रेमानंद महाराज पर राहुल गांधी के ‘समर्थक’ का बड़बोलापन… जनता कहने लगी राधारानी कर देंगी सत्यानाश !

वो संत जिन्हों ने अनुष्का और विराट कोहली को नहीं पहचाना…जिनके लिए सब है बराबर… उनकी भक्ति पर किसी ने उठाया सवाल… जवाब मिला करारा
कृष्ण उनके दिल में बसते है… राधारानी के वो प्रिय हैं… 18 साल से काल उन्हें छू नहीं पाया… किसी ने बुद्धिहीनता दिखाई… तो सबने शब्दों से ठोंक दिया
सब कह रहे हैं वो संत… कुछ नहीं कहेंगे… माफ कर देंगे… लेकिन लाडली जी नहीं करेंगी माफ… राधारानी ने तो सत्यानाश कर देंगी…
राहुल, प्रियंका, गांधी परिवार समेत कद्दावर कांग्रेसी सोच रहे होंगे… ऐसे ऐसे लोग अपने पास ही क्यों हैं भरे परे है… अब क्या होगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक सपोर्टर ने… भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली जिनकी महिमा के मुरीद हैं… जिनसे मिलने के लिए वो अपने सबसे बुरे दौर में गए… उन्ही के गुरु श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज पर अपशब्दों से वार किया… उन्हें ढोंगी संत बताने का रास्ता अपनाया… तो सोशल मीडिया पर चाहे बीजेपी विरोधी हो या समर्थक सबने एक स्वर में कहा ऐ मुंह संभालकर बोल वर्ना तेरा क्या हश्र होगा… तू भी नहीं जानता है… वो सोच रहा था… हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाने पर बीजेपी विरोधी उनके हां में हां मिलाएंगे… बाबा के खिलाफ बोलकर सुर्खियां बंटोर लेंगे… सब मिलकर राधारानी के प्रिय…जिनके सामने जाने से मौत भी कांप रही है… जिनके रक्षक खुद राधारानी हैं… स्वंय श्रीकृष्ण हैं… उनके खिलाफ अनर्गल कुछ बोलेंगे… अपनी मानसिकता का रूप दिखाएंगे… तो साथ देने के लिए बहुतों आ जाएंगे… लेकिन ऐसा हुआ नहीं… किसी ने कहा… बच्चा संत प्रेमानंद महाराज तो तुम्हे माफ कर देंगे… लेकिन राधारानी अपने भक्त के अपमान का बदला तुमसे जरूर लेंगी… कांग्रेस के उस सपोर्टर ने सोचा सनातन के सत्य पर चोट करेगा… तो राहुल गांधी के समर्थक बढ़ेंगे… लेकिन ऐसा हुआ नहीं… उल्टे राहुल गांधी के इस सपोर्टर की राहुल गांधी पर वार होने लगा…चलिए कांग्रेस उस सपोर्टर ने प्रेमानंद महाराज के बारे में क्या कहा सबसे पहले उससे वाकिफ कराते हैं…कांग्रेस के उस सपोर्टर का नाम अनिल पटेल हैं… जिसने प्रेमानंद महाराज की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा

ये भक्त है अंधभक्तों का महाकाल…ये वही पाखंडी साधु संत है जो गाय के गोबर को #कोहिनूर_हीरे से भी महंगा बताते हैं और गोमूत्र को सुपर एंटीबायोटिक दवा घोषित करते हैं…आज बीमार हुवे तो विज्ञान का सहारा लेकर हॉस्पिटल में भर्ती है, गोमूत्र गाय का गोबर सिर्फ OBC, SC, ST को ही सूट करता है… ये सब देख कर भी अंधभक्तों की दिमाग की बत्ती नहीं जली तो कोई क्या करेगा…

अब अनिल पटेल ने ऐसा लिखने की हिमाकत की… तो जवाब मिलना शुरू हुआ… एक यूजर नवीन नव्य ने लिखा…

इसको देखकर शर्म आ रही है कि एक गैर हिन्दू भी इनके लिए अच्छा लिख रहा है…. नीच! तुम्हारे बाप को उस रात नाले में बहाकर सो जाना चाहिए था ताकि तुझ जैसे धर्मद्रोही जन्म ही नहीं लेते।

तो दूसरे यूजर आफताब आलम ने लिखा…

देखो भाई मैं एक मुस्लिम धर्म से हूं यहां धर्म की बात नहीं लेकिन ये जो बाबा है, इनके बातो से मैं काफी चीजे सीखता समझता हूं, इनकी बातों में प्रेरणा ,सचाई होती है। आपने इस बाबा के ऊपर जो कुछ भी बात बोला ये गलत है। बहुत सारे पाखंडी बाबा होते है सहमत हूं, लेकिन इनकी बात अलग हैं।

वहीं अंशुमान नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा…

सन्त महिमा तुम नही जानते हो पटेल।। खैर,साधु हृदय के सरल होते है,तुम्हारा यह ट्वीट वो देखेंगे भी तो हंसकर क्षमा कर देंगे।। पर मेरे ठाकुर ने और राधा रानी के संज्ञान में ये कुछ आ गया न,तो भाई तेरी बहुत दुर्दशा होगी।।

तो एक और यूजर ने कांग्रेस समर्थक अनिल पटेल को लिखा

आपकी सोच आपकी मूर्खता को दर्शा रही है। कृपया अपने दिमाग का उचित इलाज करवाएं अन्यथा भविष्य में परिणाम गंभीर हो सकते है। हो सकता है ऐसी मानसिकता के साथ आप मानसिक संतुलन पूर्णतः खो बैठे!

एक और सोशल मीडिया यूजर ने अनिल पटेल पर करारा वार करते हुए कहा…

https://twitter.com/bharatka_hindu/status/164529488…