प्रवासी मजदूरों के पलायन पर यूपी में सियासत चरम पर है । एक तरफ सीएम योगी इन मजदूरों के पलायन पर सख्त हो चुके हैं तो दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति की रफ्तार को तेज कर दी है । पहले इस वीडियो को देखिए–
ये वीडियो भारतीय राजनीति की आधी हकीकत और आधे फंसाने की तस्वीर को तस्दीक करता है । पूरी कहानी बताएंगे… उससे पहले अखिलेश के इस ट्वीट को देख लीजिए । जिसमे लिखा है-
सरकार का ग़रीब-मज़दूरों के प्रति ऐसा ही दुर्भावपूर्ण व उपेक्षापूर्ण व्यवहार रहा तो भला किस पर विश्वास करके ये प्रवासी मज़दूर वापस काम पर लौटेंगे ।अमीरों की इस सरकार ने अब तो श्रम क़ानूनों का रक्षा-कवच भी छीन लिया है । बिना मज़दूर के कोई काम-कारख़ाना कैसे चलेगा, कोई तो समझे
इस ट्वीट को पढ़कर आप क्या मतलब निकालेंगे ? ये आप जानिए… लेकिन ये जानिए हाथों में डंडा लिए ये प्रवासी मजदूर कहा से यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर आ गए । कहानी कुछ यूं है… हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर रविवार सुबह शेल्टर होम से निकलकर सड़कों पर उतर गए । ये मजदूर अंबाला से सहारनपुर जाने वाली रोड पर आ गए… ये मजदूर पैदल ही सहारनपुर की तरफ तेजी से कूच करने लगे । इनमें से कई के हाथों में लाठी-डंडे भी हैं । ये मजदूर बिहार जाने की कोशिश कर रहे हैं ।
हजारों की संख्या में होने के कारण पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मची हुई है । सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने मामले को संभालने की लिए कमान अपने हाथ में ली । खुद मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझाने की कोशिश की ।
आपको बता दें कि शेल्टर होम से हजारों की संख्या में निकलकर सड़कों पर आकर हंगामा करे ये मजदूर हरियाणा के अंबाला में फैक्ट्रियों में काम करते हैं । काम ना होने के कारण घर जाने की चाह में ट्रक से चले… लेकिन हरियाणा बॉर्डर पर ट्रकों से लाकर उतार दिया गया क्योंकि यूपी सरकार ट्रकों द्वारा मजदूरों के आने पर पूरी तरह से बैन लगा चुकी है।
अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसमें असमंजस की स्थिति दिखती है इसलिए उन्होंने ट्वीट किया…
यूपी में अचानक सीमाओं को बंद करने का आदेश देकर सरकार ने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. जो लोग बीच प्रदेश में फँसे हैं, उनको मारने के लिए पुलिस को मजबूर किया जा रहा है. ज्ञानी लोग क्या ये नहीं जानते हैं कि हमारा संस्कार भूखे-प्यासों को रोटी-पानी देने का है न कि…दया करो!
अखिलेश, योगी सरकार के एक्शन वाले मोड से खफा है या फिर उनके दिल में कुछ और है… जो शब्दों के जरिए निकल रहा है ?