भारत में लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन आज के दर्शकों में ताजगी और सादगी का एहसास कराने के लिए रामानंद सागर के उसी ‘रामायण’ के फिर सबके सबके सामने हैं । अतंर इतना है जिन दर्शकों ने तब रामायण को देखा, अब वो मार्गदर्शक की भूमिका में है । और अपने बच्चों को उसी रामायण के राम से लेकर अलग अलग कैरेक्टर्स से वाकिफ करा रहे हैं ।

बहरहाल 80 के दशक के कई टीवी सीरियल का प्रसारण एक बार फिर दूरदर्शन पर किया जा रहा है। इनमें निर्देशक रामानंद सागर का टीवी सीरियल ‘रामायण’ भी शामिल है। अपने पहले प्रसारण के दौरान ‘रामायण’ ने इतिहास रचा था। जहां एक ओर दर्शक ‘रामायण’ के री-टेलीकास्‍ट से बेहद खुश हैं।वहीं अब दूसरी तरफ इसके कैरेक्टर्स को लेकर ट्विटर पर एक नई बहस छिड़ गई है। ये बहस किसी और चीज को लेकर नहीं, बल्कि ‘रामायण’ के महिला किरदारों को लेकर चल रही है।

बहस भगवान श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के वनवास पर जाने को लेकर हो रही है । लेकिन ट्विटर ट्रेंड में कैकयी और मंथरा है । जिनकी भूमिका पर इस प्लेटफॉर्म जबरदस्त चर्चा हो रही है । भगवान श्रीराम के वनवास के पीछे लोग कैकेयी और मंथरा को असली विलेन बता रहे हैं। तो कोई मानता है कि उन्हें सही से नहीं दिखाया गया है तो किसी का मानना है कि स्क्रीन प्ले बेहद ही मजबूती से लिखा गया है जिसमें महिला सशक्तिकरण को खूबसूरती से दिखाया गया है।