akhilesh yadav on ajay rai

हाइलाइट्स

  • ऐसी क्या बात हुई कि अखिलेश यादव ने केशव के अंदाज में अजय राय की सियासत को फटकार लगाई ?
  • केशव ने कभी अजय राय की सियासत को दुत्कारा… अब अजय राय को दे दिया संदेश… राहुल का क्या संदेश नहीं मिला ?
  • अखिलेश की जुबां से राहुल को दो टूक… अजय राय को बताइए क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है !


ऐसी क्या बात हुई कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को फ्रंट पर आकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कहना पड़ा… संभाल लीजिए… जो काम आपका है… उस काम में वो दखलंदाजी दे रहा है… बोलने से पहले उनको समझाईए… जिस मुद्दे पर बोल रहे हैं… उस मुद्दे पर उन्हें बोलने का हक है भी या नहीं… अखिलेश यादव ने जो बात कही वो बात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरह तो नहीं लेकिन अर्थ तो यही निकलता है… कांग्रेस का वो नेता और कोई नहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हैं… जिनकी सियासत को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस अंदाज में फटकार लगाई… ऐसा लका कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर अजय राय पर दिए गए वक्तव्य को दोहरा रहे हैं… हालांकि केशव की ओर से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की सियासत ये वार था… लेकिन अखिलेश अजय राय को अपने निशाने पर नहीं बल्कि तरीके से समझा रहे हैं… इस तरह से समझा रहे हैं… कि लगा वो कह रहे हो… आपकी सियासत उछलना चाहती है… फुदकना चाहती है… तो ऐसा करने का मौका दीजिए… लेकिन आप जिस गली में जा रहे हैं… वहां जाना वर्जित है… आपके लिए निषेद है… जिस मुद्दे पर आप राय रख रहे हैं… उस पर आपको राय रखने का हक नहीं… तो अजय राय ने ऐसा क्या कहा जिसे जानकर सुनकर अखिलेश के अच्छा नहीं लगा…ना चाहते हुए भी बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा… ठीक उसी ट्रैक पर चलना पड़ा जिस ट्रैक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चले… हालांकि दोनों की ओर से अजय राय के लिए चयन किए गए शब्दों में अंतर हैं… केशव की बातों से लगा वो अजय राय को चिढ़ा रहे हैं… जबकि अखिलेश अपने बयान के जरिए ना सिर्फ अजय राय बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों को नसीहत दे रहे हैं… अजय राय को अखिलेश उनकी सियासत की सीमा से वाकिफ करा रहे हैं… तो राहुल को संदेश दे रहे हैं… अपने नेता समझाइए ऐसा वैसा ना बोले…


दरअसल यूपी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की सक्रियता को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से एक सवाल किया गया था… जिसपर उन्होंने कहा था… नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है… प्रदेश में कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला है…अब इसी पर जब अजय राय से सवाल किया गया… तो उन्होंने अपने गुस्से में इजाफा करते हुए कहा कि….हम दोनों की पैदाइश एक ही साल 1969 की है… पांच बार विधायक रहा और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आज भी सत्ता के शीर्ष दुर्गों से टकरा रहा हूं… मैं लोकतांत्रिक संघर्ष की इसी राजनीतिक पहचान पर जीता हूं… उप मुख्यमंत्री की बचकानी टिप्पणी उनके राजनीतिक संस्कार का स्तर दर्शाती है। भाजपा की आज खासियत यही है कि वहां ‘सूप तो सूप, चलनियां और ज्यादा बोलती हैं… कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके। कहा कि भाग्य ने बिना पात्रता के उन्हें पद पर आसीन कर दिया है… कम से कम मुंह खोलने के समय मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए… अभी केशव प्रसाद मौर्य और अजय राय के बीच वाकयुद्ध चल ही रहा था… कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बयान दिया… अखिलेश एक सवाल किया गया था… इंडिया गठबंधन आपको यूपी से कितनी सीटें दे रहा है… जिसपर अखिलेश ने कहा… यूपी में किसको कितनी सीटें मिलेगी ये सपा तय करेगी… अखिलेश के इसी बयान पर अजय राय से सवाल किया गया… तो अजय राय का जवाब कुछ इस तरह से रहा… सपा अध्यक्ष अखिलेश को उस पर जवाब देना पड़ गया


दरअसल उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। इस क्रम में कांग्रेस भी अपनी तैयारियों को पूरा कराने में जुटी हुई है… नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं… संगठन को एक्टिवेट कर चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं… इस क्रम में उन्होंने यूपी में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में उतरने पर एक ऐसा बयान दिया जिस पर सियासी तलवारें खिंच गई हैं… अजय राय ने कहा कि… कांग्रेस यूपी की सभी 80 सीटों पर संगठन के लिहाज से चुनावी तैयारी में जुटी है… गठबंधन होने पर कितनी और कौन सी सीट पर पार्टी लड़ेगी यह हाईकमान तय करेगा… संगठन सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत की रणनीति के तहत आगे बढ़ रही हैं… लेकिन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से कही गई यही बात अखिलेश को अच्छी नहीं लगी… तो उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया…विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नसीहत के अंदाज में अजय राय को समझाने का प्रयास किया है… सीट बंटवारे को लेकर उन्हें जगह भी दिखाने की कोशिश की है… उन्होंने कहा कि इंडिया में कांग्रेस के बड़े नेता बैठते हैं… ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस प्रकार की बातें नहीं कहनी चाहिए…सवाल किया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कह रहे हैं कि हम उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे… इस पर अखिलेश ने कहा कि उनके बारे में सवाल पूछकर आप झगड़ा करवना चाहते हो…इंडिया में जब उनके बड़े नेता बैठते हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठते हैं, तो उसके बाद मैं समझता हूं ये बातें नहीं आनी चाहिए… प्रदेश अध्यक्ष को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए… उन्हें ऐसे सवालों के जवाब देने से बचना चाहिए