omprakash rajbhar


घोसी में हार के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के चेहरे पर मुस्कान लौट गई… ये मुस्कान इस कदर लौटी कि अब अखिलेश पर फिर से उसी घातक अंदाज में वार कर रहे हैं… जैसा कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बीजेपी पर किया करती है… जैसा सवाल नेहा राठौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया करती है… जैसा सवाल नेहा राठौर मोदी-शाह से किया करती है… जैसा सवाल सबसे पहले नेहा राठौर ने रवि किशन से किया था… जैसा सवाल अक्सर नेहा राठौर बीजेपी शासित राज्यों के कद्दावर चेहरों से किया करती है… अब उसी अंदाज में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से किया है… कहने वाले तो कह रहे हैं… ओपी राजभर तो अपनी राजनीति में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के अंदाज को हू ब हू कॉपी कर लिया… ओपी राजभर एक ऐसे मौके पर सवाल किया है… जिसका जवाब अखिलेश तो देंगे ही… कहने वाले तो कह रहे हैं… महाराजगंज के रहने वाले नन्हे समाजवादी नवरत्न यादव अब उन्हें उसी अंदाज में जवाब देगा… तो ओपी राजभर के चेहरे पर मुस्कान क्यों लौटी उसकी वजह सबसे पहले जानिए….


2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं… इसी क्रम में घोसी में हार के बाद अपनी निराशा से बाहर निकलते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी अपनी पार्टी की ताकत को बढ़ाने में जुट गए हैं… 18 अक्टूबर को ओपी राजभर ने बसपा नेता फागु सिंह चौहान समेत कई दलों के नेताओं ने सुभासपा की सदस्यता दिलवाई… फागु सिंह चौहान मऊ से आते हैं… बीएसपी के जोनल कॉर्डिनेटर रहे है… ऐसा लग रहा है… ओपी राजभर को घोसी हार के बाद ये एहसास हो गया है… यूपी की राजनीति के अस्तित्व को बरकरार रखना है… तो सिर्फ राजभर वोट पर डिंपेंड रहने की आदत को छोड़नी पड़ेगी… राजभर ने अबकी बार ऐसा ही किया.. मऊ से बसपा नेता फागु सिंह ने सुभासपा का दामन थाम लिया है इसके साथ ही बसपा नेता संपूर्णानंद पांडेय, बसपा नेता अजित सिंह, अपना दल एस के नेता अवनीश गौतम ने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की है… सपा नेता शिवम यादव, बसपा नेता डॉ. अजय गौतम, पूर्व राज्यमंत्री सैय्यद शकील अहमद, आरएलडी प्रदेश सचिव उस्मान राव, आरएलडी नेता कामरान खान, समाजसेवी शहाबुद्दीन उर्फ मुन्ना, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सचिव योगी पंकज नाथ , बसपा नेता आशीष भूषण सिंह समेत कई दल के नेताओं ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का दामन थाम लिया है 


अब इन नेताओं के आने से राजभर का जोश हाई है… वो दावा कर रहे हैं…. जिस लड़ाई को लेकर वो आगे बढ़ रहे हैं उस लड़ाई में इन सभी साथियों के आने से आने वाले समय में बड़ी ताकत मिलेगी…विपक्ष के लोग कहते हैं कि सुभासपा दिखाई नहीं दे रही है लेकिन अब दिखाई दे रहा है कि पीडीए खात्‍मे की ओर जा रहा है… राजभर यही नहीं रुके… आगे जो बात कहते हैं… उससे समझ जाएंगे… ओपी राजभर ने नेहा राठौर के किस अंदाज को कॉपी की है… दरअल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बैठी… इन्ही बिगड़ते तालमेल पर सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने कहा कि हम एनडीए के सभी साथी सट कर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं,,, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता हट कर बनाना चाहते हैं। राजभर ने कहा गठबंधन से दूर होकर वह अखिलेश यादव भी वही काम कर रहे हैं जो हम लोग कर रहे हैं… समाजवादी पार्टी के लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने… ईडी सीबीआई के डर से वो लोग हटकर सहयोग कर रहे हैं हम लोग सट कर सहयोग कर रहे हैं…


वो सिर्फ पीडीए-पीडीए चिल्ला रहे है लेकिन असली पीडीए NDA में है… यहां ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान सभी है, उधर का बा? तो सुना आपने नेहा राठौर भाजपाईयों से पूछती हैं का बा… अब सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की जुबां पर नेहा राठौर के उसी शब्द ने अपना कब्जा जमा लिया… शब्दों का हेरफेर कर अखिलेश से पूछ रहे हैं उधर का बा ?… अब देखने वाली बात ये है कि राजभर के इस सवाल का जवाब अखिलेश या शिवपाल देते हैं… या फिर नवरत्न यादव जैसे सपा के तेज तर्रार कार्यकर्ता…