जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण के खिलाफ विनेश फोगाट एंड टीम का दंगल ! घर के अंदर फोगाट सिस्टर्स आमने-सामने

साथ ट्रेनिंग, मेडल, फिल्म… अब विनेश के साथ एक बहन… दूसरी बहन ने जताया विरोध
विनेश को गीता फोगाट का समर्थन… विनेश फोगाट के धरने पर बबीता फोगाट को एतराज
जैसे पहलवान वर्सेज बृजभूषण शरण सिंह के मुद्दे पर देश पक्ष और विपक्ष में बंटा… वैसा ही फोगाट परिवार में भी हुआ !
पहलवानों के मुद्दे पर फोगाट सिस्टर्स आमने-सामने… जो देख रहा है वो हैरान हो रहा !

कभी कभी कुछ ऐसी लड़ाई होती है… जिसमें बाहर वाले हिस्सा लेते हैं… जिसमें पक्ष और विपक्ष का केंद्र बनता है… लेकिन उससे ज्यादा उस लड़ाई… जो लडा़ई जिसके खिलाफ लड़ी जाती है… उस लड़ाई को लड़ने वाले को परिवार में मतभेद और मन भेद हो जाता है… अब देखिए जंतर मंतर पर बीजेपी सांसद और WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह को जेल भिजवाने पर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत हरियाणा के कुछ पहलवान अड़े हैं… इस लड़ाई में पहलवानों का साथ देने के लिए खिलाड़ी हैं… यूट्यूबर्स कम पत्रकार हैं… छात्रों का एक धरा है… विपक्षी नेताओं का समूह है… जिनमें सत्यपाल मलिक, चंद्रशेखर, जयंत चौधरी, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा सरीखे नेता हैं… लेकिन एक कोई है… जो विनेश फोगाट के अपने हैं… उन्होंने दूरी बनाए रखी है… उन्हें अपनी बहन की लड़ाई में विपक्षी नेताओं को जगह मिलने से एतराज है… तो देश में खिलाड़ियों के पक्ष और विपक्ष में लड़ाई हो रही है… तो धरने पर बैठी विनेश फोगाट के परिवार भी दो धड़ों बंट चुकी है… क्या है माजारा है…. चलिए उससे आपको वाकिफ कराते हैं…

दरअसल WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन पर फोगाट सिस्टर्स अलग-अलग पाले में है…विनेश फोगाट शुरू से विरोध का हिस्सा रही हैं… बीच में गीता फोगाट ने भी समर्थन जताया था…. वहीं बबीता ने प्रदर्शन को राजनीति का हिस्सा बताकर अलग कोना पकड़ लिया है… तीनों एक ही परिवार का हिस्सा हैं… साथ ट्रेनिंग की है. देश के लिए कई पदक भी जीते हैं, लेकिन WFI विवाद पर स्टैंड अलग-अलग है….

विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ और एशियाई, दोनों खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं… विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली वो एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं…. विनेश भारत के लिए अब तक पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और सात कांस्य पदक जीत चुकी हैं… वो मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं….गीता फोगाट एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं… उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में कुश्ती में भारत का पहला गोल्ड पदक जीता था… वो ओलंपिक समर गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं… देश के लिए गीता ने चार गोल्ड, एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक जीते हैं…बबीता कुमारी फोगाट ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था… वो भारत के लिए तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो कांस्य पदक जीती हैं. फिर 2019 में बबीता फोगट ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली…. WFI विवाद पर बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा था,

शून्य से उठकर शिखर तक पहुंचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में स्वयं सक्षम हैं. खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेंकने का मंच नहीं बनाना चाहिए… कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं… खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए… हम किसी एक के नहीं समूचे राष्ट्र के हैं…

अब बबीता फोगाट ने जो बात कही वो ऐसी बात थी… जिससे विनेश फोगाट के मंशे पर सवाल उठने लगे…तो विनेश फोगाट की ओर से भी उस वक्त जवाब आया…

अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकतीं तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो… सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़क के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में… आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो…

गीता और बबीता फोगाट महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं… उनकी दो और बेटियां हैं… वहीं विनेश और प्रियंका फोगाट, महावीर सिंह के छोटे भाई की बेटियां हैं… उन्होंने सभी छह बहनों को एक साथ हरियाणा में भिवानी जिले के बलाली गांव में ट्रेन किया था…