Yogi शासन में अब Ghaziabad में भी 'राम सेतु', Akhilesh राज से जुड़ा है कनेक्शन
Yogi शासन में अब Ghaziabad में भी 'राम सेतु', Akhilesh राज से जुड़ा है कनेक्शन

अखिलेश को जिस ‘श्रीराम’ के नाम से बीजेपी करना चाहती थी जुदा… ऐसा लग रहा ‘श्रीराम’ ने खुद के साथ अखिलेश को जोड़ लिया
योगी शासन में अब गाजियाबाद में भी ‘राम सेतु’… अखिलेश राज से जुड़ा है कनेक्शन
अखिलेश के किए काम से इसका है गहरा नाता… ‘राम सेतु’ के जरिए पता चलेगा अखिलेश का काम तो बोलता है !

एक रामसेतु दक्षिण भारत के रामेश्वरम में है… जिसके बारे में मान्यता है… भगवान राम ने अपने अपनी सेना के साथ मिलकर बनाया था… ताकि अयोध्या आसानी से पहुंचा जा सकते … अब एक रामसेतु यूपी में बना है… जीहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में अब यूपी में भी राम सेतु होगा… लेकिन इस रामसेतु का कनेक्शन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से है… अगर इसके साथ अखिलेश का जुड़ाव नहीं हुआ तो इसकी उत्पत्ति को को अधूरा ही समझा जाएगा… इस रामसेतु से अखिलेश के उस दावे को बल मिला जाता है… जो तब से करते आ रहे हैं… जबसे यूपी में सीएम योगी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनी है… अखिलेश ने अक्सर कहा है… योगी सरकार ने काम के नाम पर सिर्फ नाम बदलने में महारथ हासिल की है… अब ऐसा ही कारनामा गाजियाबाद में हुआ है… जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के शासनकाल में बना लिया गया था… ये बात और इसका उद्घाटन साल 2017 में सीएम योगी ने किया था… अब अखिलेश के दौर में बनाए गए उस काम के नाम को बदलने का प्रयास हुआ… इसका नाम रामसेतु रखा गया है….

गाजियाबाद नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया… इस फैसले से शहर की एक महत्वपूर्ण रोड का नाम बदल गया..इसके लिए कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास हो गया… दरअसल अब गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड को राम सेतू के नाम से जाना जाएगा… इसका प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में पास हो गया है… लगभग साढ़े 10 किलोमीटर लंबी यह रोड यूपी बॉर्डर से राजनगर एक्सटेंशन तक जाती है…ये एलिवेटेड रोड उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान साल 2014 में बननी शुरू हुई थी… इसका उद्घाटन साल 2017 में प्रदेश भाजपा सरकार बनने पर हुआ था… हजारों लोगों को रोजाना सहूलियत देने वाली ये एलिवेटेड रोड 1147 करोड़ रुपये में बनी थी… अब इसका नाम रामसेतु रख दिया गया…

तो कह सकते है जिस भगवान राम के विरोधी के तौर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ धारणा बनाई जा रही थी… अब उसी भगवान राम से उनका कनेक्शन हो गया… एक तरह से ऐसा लग रहा है… अपने काम के दम पर अखिलेश ने श्रीराम के दिल को जीत लिया… भगवान राम ने उनके किए काम के जरिए उन्हें अपना आर्शीवाद दे दिया… कहने वाले तो कहेंगे…गाजियाबाद में जिस रामसेतु पर से लोग गुजरेंगे… वो रामसेतु अखिलेश ने ही बनाया… अखिलेश के किए काम का फायदा ना सिर्फ गाजियाबाद पर बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी मिल रहा है… इसके साथ ही गाजियाबाद में जिस तरह से एलिवेटेड रोड का नाम बदला गया… उससे साबित हो गया… अखिलेश का दावा सच निकला… अखिलेश जो कहते हैं… उनके किए एक नहीं बल्कि ढेरो काम के नाम बदले गए… जिसकी वजह से अखिलेश कहने लगे… यूपी की मौजूदा सरकार तो नाम बदलने वाली सरकार है… ये कुछ काम तो करती नहीं सिर्फ दूसरों के किए काम क्रेडिट लेने के लिए उसके नाम को बदल देती है… लेकिन इस बार गाजियाबाद में जिस तरह से उनके बनाई एलिवेटेड रोड का नाम बदला गया है… उसका नाम रामसेतु कर दिया गया… इसे जानकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो खुश जरूर होंगे… बीजेपी को ये तो जरूर कहेंगे… देखा भगवान राम का आशीर्वाद मिल गया… तभी तो आपने में मेरे किए काम के नाम को रामसेतु कर दिया…