कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सब अपने घरो में कैद हैं… सोशल डिस्टेंसिंग की राह पर चलकर उसे हराने में जुटे हुए हैं… ना सिर्फ जनता बल्कि उसके जनप्रतिनिधि सबके कार्यों की गति घर में सिमटी हुई है…लॉकडाउन के कारण नेता-मंत्री भी अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं…लेकिन घर में कैद हैं तो काम से बच नहीं सकते… घर का काम तो करना ही होगा… अब इस वीडियो को देखिए…
ये कोई नाई नहीं बल्कि यूपी के शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी हैं… जिनका का एक वीडियो वायरल हो गया है…वीडियो दिख रहा बच्चे कोई और नहीं बल्कि उनके बेटा और बेटी है…. जिसमें वे अपने बेटे और बेटी के बाल काटते दिख रहे हैं…इस वीडियो के वायरल होने के बाद सतीश द्विवेदी ने कहा कि उनके बच्चों के बाल काफी बड़े हो गए थे और लॉकडाउन के चलते घर से बाहर निकलना संभव नहीं था, ऐसे में उन्होंने खुद ही बच्चों के बाल काटने का निर्णय किया ।
द्विवेदी ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी चार साल की बेटी सुकृति के बाल काटे लेकिन वे सही से नहीं कट सके… लेकिन बेटे के बाल काटने तक उनके हाथ सध गए थे… इसलिए आठ साल के बेटे कार्तिकेय के बाल बिल्कुल ठीक कटे…
अब शिक्षा राज्य मंत्री का बाल काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं ।
शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी के द्वारा बच्चों के बाल काटते हुए ये वीडियो उनकी पत्नी ने बनाया…और वो अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ इसे शेयर करना चाहती थीं… बाद में जब उन्होंने इस वीडियो को देखा तो इसे शेयर कर दिया ।