नोएडा :: देश इस वक्त कोरोना महामारी के चपेट में है, अस्पतालों में लोगों की लंबी लंबी कतार लगी है, और लोग ऑक्सीजन के लिए जूझते दिखाई दे रहे, वही भारत में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए विदेशों से मदद आ मिल रही है । ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कोविड रिलीफ के तहत फिलिफ्स कंपनी के 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर स्विट्जरलैंड से प्राप्त हुए । सीईओ यमुना अथॉरिटी अरुण वीर सिंह के प्रयासों से यह ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर Swiss Humanitarian Aid के तहत SWISS-INDIAN CHAMBER OF COMMERCE, SWITZERLAND और ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट ए.जी द्वारा दिये गए सहयोग से प्राधिकरण को मिले । वहीं इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को वित्त मंत्रालय द्वारा सरकारी अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पर आयात शुक्ल में छूट दी गई है ।

प्राधिकरण द्वारा इन 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर में से 25 कंसेंट्रेटर ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल को दिए गए । सीईओ यमुना अथॉरिटी अरुण वीर सिंह द्वारा GIMS के निदेशक डॉक्टर राकेश गुप्ता को हस्तगत किये गए । डॉ राकेश गुप्ता ने महामारी से लड़ने के इस प्रयास पर आभार व्यक्त किया ।

अरुण वीर सिंह ने डॉक्टर राकेश गुप्ता को कोविड महामारी से लड़ने के लिए हर संभव मदद का भरोसा जताया । इस मौके पर GIMS अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्राधिकरण से शैलेन्द्र भाटिया, नंदकिशोर सुंदरियाल, एम.एन तिवारी, स्विजरलैंड के पत्रकार समेत कई लोग मौजूद रहे ।