बीजिंग, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फेडरेटिड स्टेट्स ऑफ मिक्रोनिशिया के राष्ट्रपति डेविड डब्ल्यू पान्यूटो के साथ वार्ता की। इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि चीन मिक्रोनिशिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास को आगे बढ़ाने की समान कोशिश करना चाहता है।
वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास रास्ते पर चलेगा और इस पर कायम रहेगा कि चाहे देश बड़ा हो या छोटा, सब समान हैं। चीन एकतरफावाद और प्रभुत्ववाद का डटकर विरोध करता है और विभिन्न देशों से एक साथ मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण करने का वकालत करता है।
राष्ट्रपति पान्यूटो ने कहा कि पहली चीन यात्रा से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने चीन के प्राचीन इतिहास और आधुनिक दुनिया के बेजोड़ मिश्रण की महसूसी की।
उन्होंने कहा कि मिक्रोनिशिया चीन के साथ अर्थव्यवस्था, व्यापार, बुनियादी संस्थापन, कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार में भाग लेगा।
वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने अनेक द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।
(साभार—-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
— आईएएनएस