काबुल, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में हुए एक आतंकी हमले में 23 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से कहा, तालिबान संगठन के साथ मिल गए सात स्थानीय सुरक्षाकर्मियों ने करबाग जिले में एक चौकी पर अपने सहयोगियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसकी वजह से वहां सो रहे 23 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा, हमलावर उनके हथियार छीन कर भाग गए।
करबाग जिला प्रमुख ने कहा कि यह घटना लिवानई बाजार इलाके में घटी।
इस बीच तालिबान की ओर से बात करने का दावा करने वाले जबीहुल्लाह मजाहिद ने घटना की पुष्टि की।
–आईएएनएस