काबुल, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ शांतिवार्ता रुकने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में हमले बढ़ा दिए हैं। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में तालिबान के हालिया हमले में 23 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को काराबाग जिले में हुए हमले में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसी जिले में रातभर अभियान चलाते हुए उसने 32 और सैनिकों को मार दिया और एक सैन्य अड्डे को नष्ट कर दिया।

काबुल में तालिबान के कार बम हमले में एक अमेरिकी सैनिक समेत 10 अफगानियों की मौत होने के बाद समझौता करने के लिए अक्टूबर 2018 में दोहा में तालिबान और अमेरिका के बीच मैराथन वार्ता शुरू हुई थी।

सात दिसंबर को बहाल हुई वार्ता 11 दिसंबर को काबुल से 50 किलोमीटर उत्तर में स्थित बग्राम में अमेरिकी सैन्य शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद फिर स्थगित हो गई। हमले में छह हमलावरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 70 नागरिक घायल हो गए थे।

हिंसा में शुक्रवार से पूरे देश में 10 नागरिकों, लगभग दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों और लगभग 30 आतंकवादियों समेत कुल 60 लोग मारे जा चुके हैं।

–आईएएनएस