सपा के फायर ब्रांड नेता अबू आजमी ने बड़ी बात ऐसे वक्त पर कही.. इस अंदाज में बताई है…. कि महाराष्ट्र की जनता सुनेगी तो बेचैन हो जाएगी…. विवाद इस कदर गहराएगा…. कि सपा के लिए जवाब देना आसान नहीं होगा… अबू आजमी ने बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को वोट देने वाली जनता को खुलेआम धमकी दी है… चेतावनी दी है…. आप सोच रहे होंगे… आखिर अखिलेश के खास… जिसने पूर्वांचल और आजमगढ़ के कद्दावर नेता रमाकांत यादव की सपा में वापसी कराई थी… जिनकी पार्टी में कद की नींव बेहद ही गहरी है… अखिलेश के उसी अबू आजमी ने कौन सी बात कही… जिससे जनता के दिलों को ठेस पहुंचेगी…. तो जान लीजिए
सपा के फायर ब्रांड नेता अबू आजमी ने कहा है कि, जनता पागल हो गई है, जो बीजेपी-शिवसेना को वोट दे रही है, बाद में पछताएगी ये बात उन्होंने उस वक्त कही जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के आ रहे नतीजों और रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिल रही बड़ी बढ़त देखते… गुस्से की आग में जलकर कहा
सपा के वरिष्ठ नेता अबू आजमी की ओर से कांग्रेस पर निशाना साधना ठीक है… क्योंकि उसका कनेक्शन यूपी से हो सकता है… कांग्रेस के आला नेताओं को निशाने पर लेने से उनकी पार्टी कुछ हद तक फायदा मिल सकता है… राजनीति में ऐसा होता है… लेकिन अपनी विरोधी पार्टी को वोट देने पर जनता को लताड़ लगना कितना ठीक है