अमेठी से चुनाव जीतने के बाद स्मृति ईरानी लगातार सक्रिय हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास का एक और कदम बढ़ाते हुए किसानों की मांग और जरूरत को देखते हुए केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जिला प्रशासन को 5 और धान क्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया है। अमेठी सांसद के निर्देश पर जिला प्रशासन ने गौरीगंज ब्लॉक के गौरीगंज जगदीशपुर ब्लॉक के सिंदुरवा जामो ब्लॉक के गोरियाबाद बहादुरपुर ब्लॉक के ओदारी और जगदीशपुर ब्लॉक के ओनडीह में सरकारी धान क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। स्मृति ने लोकसभा के किसानों से अपील भी की है कि अगर उन्हें कहीं और धान क्रय केंद्र खोले जाने की जरूरत महसूस होती है तो पांच नवम्बर को किसान उनके कैम्प कार्यालय में आकर लिखित या मौखिक रूप से बता सकते हैं। किसानों की जरूरत को देखते हुए उनकी मांग वाली जगहों पर जरूरत के मुताबिक सरकारी धान क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। धान बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रसाशन को निर्देशित किया गया है। आपको बता दे 41 धान क्रय केंद्र थे लेकिन अब 46 क्रय केंद्र हो गए हैं।