मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले अपने पिता राज कपूर के जन्मदिन पर उनके सम्मान में ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर साझा की। इसके बाद दिग्गज अभिनेता के प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी।

मेरा नाम जोकर की एक तस्वीर साझा करते हुए ऋषि ने लिखा, जन्मदिन की बधाई पिता जी, हम आपको हमेशा याद रखेंगे..ढेर सारा प्यार।

उनके इस ट्वीट को 590 बार रीट्वीट किया गया, जबकि 11.4 हजार लाइक मिले।

वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने लिखा, अपने पसंदीदा दिग्गज राज कपूर साब को उनके 95वें जन्मदिन पर याद करते हुए। हम आज जिसके अंग हैं, उसे उन्होंने ही बनाया, हम उनकी कला और कौशल की परिपाटी पर चलते हैं। वह हमेशा सराहे जाएंगे।

–आईएएनएस