कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर लीज के नाम पर टैक्स चोरी की जा रही है… इसका खुलासा तब हुआ जब जीएसटी टीम ने पार्सल यान में छापेमारी की और 47 नगों को अपने कब्जे में ले लिया… वहीं इसकी भनक उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय को लगी तो वो नाराज हो गए… और उनकी नाराजगी देखते जीएसटी अधिकारी पीछे हट गए… और बिना बिल के आया पूरा माल घर पहुंचा दिया गया… मामले में जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस में लीज से माल आया है… जिसकी जांच करने के लिए उसे रोका गया है… उन्होंने कहा कि रेलवे की मिलीभगत से जीएसटी की चोरी की जा रही है