बीजिंग, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन-श्रीलंका बेल्ट एंड रोड निर्माण उपलब्धि प्रदर्शनी 13 और 14 दिसंबर को श्रीलंका के हंबनटोटा के तांगले सिटी हॉल सभागार में आयोजित हुई।

श्रीलंका-चीन मैत्री संघ के अध्यक्ष ने 13 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में कहा कि यह पहली बार है जब कोलंबो के बाहर इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य श्रीलंका के लोगों को चीन के विकास को बेहतर ढंग से समझाना और श्रीलंका-चीन मैत्रीपूर्ण सहयोग और आदान-प्रदान को मजबूत करना है।

उद्घाटन समारोह के बाद मेहमानों ने चीन-श्रीलंका के बेल्ट एंड रोड निर्माण की उपलब्धियों को दर्शाते हुए वीडियो और तस्वीरें देखीं।

यह प्रदर्शनी श्रीलंका-चीन मैत्री संघ और श्रीलंका में स्थित चीनी दूतावास द्वारा सह-प्रायोजित है। यह कैंडी, जाफना और अन्य शहरों में भी आयोजित की जाएगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

–आईएएनएस