गाज़ियाबाद: शहर के थाना लिंक रोड से मेडिकल कराने आये अभियुक्त फ़िरोज उर्फ राजू के मेडिकल के दौरान MMG हॉस्पिटल से फ़रार होने के मामले में एसएसपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है वहीं अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने ड्यूटीरत हैड कांस्टेबल जीतपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं उक्त प्रकरण में अन्य की भूमिका की जांच का ज़िम्मा सीओ-4 को दे दिया है। एसएसपी ने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया है।
मामला ये है कि दोपहर के वक्त छेड़छाड़ का आरोपी फिरोज पुत्र शौकत अली निवासी बलिया थाना लिंक रोड से गिरफ्तार हो कर जिला अस्पताल में अपना मेडिकल कराने के लिए आया था। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। 35 वर्षीय आरोपी फिरोज के साथ 2 सिपाही जीतपाल और सतीश भी थे। मेडिकल कराने के दौरान ही फिरोज फरार हो गया। फिरोज पर अपनी ही सौतेली बेटी जिसकी उम्र करीब 10 साल है , उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप था। थाना लिंक रोड पुलिस ने उसे छेड़छाड़ एवं पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर आई थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते फिरोज कोर्ट पहुंचने से पहले ही दोनों सिपाहियों को चकमा देकर अस्पताल से ही रफूचक्कर हो गया। अब एसएसपी ने लापरवाह हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड तो कर दिया है लेकिन फिलहाल आरोपी फिरोज का को सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है।