यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव है…. सभी पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है…. बीजेपी के लिए अपनी धाक को बरकरार रखने की ये बेहद अहम लड़ाई है…. सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए अपनी सियासी प्रेरणा को चरम पर ले जाने का जरिया है…. सभी की अपनी अपनी कोशिशे जारी है…लेकिन इन सबके बीच सियासी गलियारे से जो खबर आ रही है…. उसके मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ रामपुर में ही चुनावी सभा करेंगे…वो आजम खान की विरासत को बचाने के लिए रामपुर में ही अपनी आवाज की दहाड़ लगाएंगे… अपने धारदार तर्क से बीजेपी, योगी, मोदी और उनकी सरकारों को घेरेंगे…. हालांकि अखिलेश की मांग बाकी 10 विधानसभा सीटों पर भी थी लेकिन उन्होंने इन क्षेत्रों में दूसरी पंक्ति के नेताओं को चुनाव की बागडोर सौंपी है

ये भी एक तथ्य है… जिन 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें सपा के पास केवल रामपुर सीट थी… इस सीट से आजम खान लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं…. उनके सांसद बनने पर खाली हुई इस सीट पर सपा ने उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य डॉक्टर तजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है… अखिलेश यादव चुनाव की घोषणा से पहले भी रामपुर गए थे… अब वो 19 अक्तूबर को चुनाव प्रचार बंद होने से ठीक पहले तक चुनावी सभा करेंगे.,..वो रामपुर से ही अन्य सीटों के लिए भी संदेश देंगे

एक तरफ सपा अध्यक्ष 10 सीटों पर प्रचार से दूर रहेंगे वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ हर सीट पर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं….अभी तक वो 8 विधानसभा सीटों पर सभाओं को संबोधित कर चुके हैं…जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती भी हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त होने के कारण 11 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कोई सभा नहीं करेंगी