नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा।

पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां परेशानियां बढ़ाने के लिए छात्रों का उपयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सीएए के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।

–आईएएनएस