कानपुर देहात में 2 हज़ार आबादी वाले गांव में एक भी शौचालय नही बना… बावजूद इसके गांव ओडीएफ घोषित… ज़िला ओडीएफ घोषित… कागज़ों पर पूरा गांव शौच मुक्त यानी खुले में शौच कोई नही करता… खास बात ये की गांव की मुख्यालय की दूरी महज़ 2 किलोमीटर है… जिले के मुखिया डीएम साहब के भी संज्ञान में मामला लेकिन सब तमाशबीन बने हुए हैं… अकबरपुर नगर पंचायत के शिवा जी नगर वार्ड 4 का कृपालपुर गांव अपनी बदनसीबी पर आंसू बहा रहा है… जिला ओडीएफ घोषित हो जाने के बावजूद कृपालपुर गांव में एक भी शौचालय नहीं बना है… इलाकाई लोगों की माने तो लगभग 2 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र में एक भी शौचालय नहीं है… पूरे क्षेत्र के लोग खुले में शौच करते हैं और अधिकारियों ने जिला ओडीएफ घोषित कर दिया है… सुनिए डीएम साहब क्या सफाई दे रहे हैं कि 55 लोगों को शौचालय की किश्त दे दी गयी है… कुछ ग्रामीणों ने शौचालय का निर्माण कराया भी है और कुछ लोगों ने शौचालयों का निर्माण नहीं कराया… जिन लोगों ने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है या तो वो शौचालय का निर्माण कराएं… वरना उनसे पैसा वापस लिया जाएगा