मुरादाबादः कुछ दिनों पहले हुए डबल मर्डर का मुरादाबाद पुलिस ने जो खुलासा किया है वो सिहरन पैदा करने वाला है। खुलासा करते हुए एसपी देहात उदयशंकर सिंह ने बताया कि डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी अंकुश यादव और उसके साथी बंटी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होनें आगे बताया कि हत्यारोपी अंकुश की बहन अंशु की बीती 12 अगस्त को मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार वालों ने श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया था। शाम को जब परिवार के लोग अर्थी को देखने गए तो अर्थी पूरी तरह से जली नहीं थी और उसमें से कुछ मास भी गायब था। आरोपी को शक था कि साधु ने तंत्र मंत्र करने के लिए अर्थी से मांस चुराया है। इसी बात को लेकर हत्यारोपी अंकुश का साधु से विवाद हो गया था। जिसके चलते दिवाली की रात अंकुश ने अपने साथी बंटी के साथ मिलकर साधु और उसके साथी की हत्या कर दी थी। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए सभी हथियार बरामद कर लिए हैं।