नियम-कानून की गठरी सिर पर ढोकर आते हैं… जनता को कायदे का पाठ पढ़ाते हैं… बात अगर खुद पर आ जाए तो नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं… सूबे की राजधानी लखनऊ जहां कानून का पालन सख्ती से होता है… पुलिस के आलाधिकारियों पर इसकी जिम्मेदारी होती है… जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की बात जनता भी पूरी ईमानदारी से स्वीकारती है और नियम के दायरे में रहती है… लेकिन कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद कायदा भूल जाएं तो इसे क्या कहेंगे… ट्रैफिक नियमों को लेकर हमेशा सख्त रहने वाले लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी इन दिनों ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं… इसकी वजह खुद उनकी ओर से ट्रैफिक नियमों को तोड़ना ही है… दरअसल ट्विटर पर एसएसपी का एक वीडियो लखनऊ पुलिस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया था… जिसमें वो पुलिस की जिप्सी चलाते हुए शहर में गश्त कर रहे हैं… लेकिन जिप्सी चलाते वक्त एसएसपी नैथानी ने सीट बेल्ट नहीं पहनी है

ट्विटर के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पर एसएसपी लखनऊ का ये वीडियो वायरल हो रहा है… बताया जा रहा है कि वीडियो बुधवार रात का है… जब एसएसपी नैथानी हजरतगंज इलाके में गश्त पर निकले थे… इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को संबोधित भी किया और कहा कि ये संदेश जाना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति रात में भी सुरक्षित होकर घूम सकता है… गश्त के दौरान उन्होंने बिना बेल्ट पहने ही जिप्सी चलाई जिसका वीडियो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… हालांकि पुलिस कप्तान के ट्रोल होता देख लखनऊ पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो को हटा दिया है… एसएसपी लखनऊ ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए हमेशा निर्देश देते रहते हैं… लेकिन जब उन्हीं की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया तो लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया… हालंकि बाद में उस वीडियो को हटा दिया गया… जिसमें वो खुद जिप्सी चला रहे थे