ट्वीटर पर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा ट्रेंड होने लगता है कि ट्वीटर यूजर भी कई बार नहीं समझ पाते कि आखिर माजरा क्या है…. ऐसा ही गुरूवार को देखने को मिला…..ट्विटर पर गुरुवार को #NoidaFilmCityExcavation अचानक ट्रेंड करने लगा…जिसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा होने लगी… जिस पर कई ट्वीटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर जवाब दिए….
Rofl Gandhi 2.0 के ट्विटर यूजर ने दावा किया कि रोहतक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और हिंदू अध्यात्म के रिसर्चर बलवान दहिया ने हनुमानजी पर गहरा अध्ययन किया है। उनकी रिसर्च में सामने आया कि जब हनुमानजी संजीवनी लेकर लौट रहे थे तो उनकी गदा पर लगा एक मनका नीचे गिर गया था। हजारों साल के बाद नौवीं सदी में वो मनका कृपाराम नामक एक गरीब को मिला। इसके बाद उसकी किस्मत बदल गयी और वो लखपति हो गया। तब उस रहस्यमयी मनके की महिमा समझ आयी और अपनी पत्नी भामादेवी की सलाह पर कृपाराम ने हनुमान जी का भव्य मंदिर बनवाकर उस मनके को स्थापित कर दिया
OUTइस ट्वीटर यूजर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘प्रोफेसर दहिया की रिसर्च और मशहूर पुरातत्व विशेषज्ञ कगिशो आर्चर की रिपोर्ट कहती है कि जहाँ सोने की नवोदय नगरी थी, वहाँ आज नोयडा शहर आबाद है। मनका जड़ित भव्य बजरंगी मंदिर की अग्जेक्ट लोकेशन सेक्टर 16 A फ़िल्म सिटी बतायी गयी है। शायद मंदिर भूतल से लगभग 3000 मीटर नीचे है रोफल गांधी 2.0 के ट्वीट के बाद कई लोगों ने इस पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी…..वहीं, टेलर डरडेन ने ट्वीट किया, यह भारत की गरीबी मिटाने का एकमात्र समाधान है। वहीं इस ट्वीट का जवाब देते हुए मुंजाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘#NoidaFilmCityExcavation की मुहिम को ज़ोर पकड़ता देख कर नोयडा टीवी पत्रकारों की श्री @RoflGandhi_ से अपील…
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर, कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर वहीं रोहिणी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जिस हिंदू का ख़ून ना खौला, ख़ून नहीं वो पानी है/ फ़िल्म सिटी एक्स्कवेशन में जो काम ना आए, वो बेकार जवानी है #NoidaFilmCityExcavation