अक्सर फौज-फाटे के साथ चलने वाले आईजी रमित शर्मा का अलग ही रूप देखने को मिला… शहर में सुरक्षा के प्रबंध और यातायात व्यवस्था का जाएजा लेने के लिए जिले के नोडल पुलिस अधिकारी और आईजी रमित शर्मा मंगलवार को सड़कों पर नजर आए… उन्होंने बिना किसी तामझाम के कहीं पैदल तो कहीं ई-रिक्शा में सवार होकर शहर में घूमते रहे… रमित शर्मा ई-रिक्शा में सवार होकर सर्राफा बाजार तक गए… जहां-जहां उनको जाम मिला, वहां ई-रिक्शा से उतरकर दुकानदारों से बात की… आईजी रमित शर्मा को शासन ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रामपुर का नोडल अधिकारी नामित किया है… नोडल अधिकारी नामित होने के बाद रमित शर्मा किसी को बताए बिना रामपुर पहुंच गए… सिविल ड्रेस में वो शहर में घूमने निकल पड़े… इसकी भनक पुलिस वालों तक को नहीं लगी… अपने भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी ने यह भी देखा कि कहां-कहां पुलिस की तैनाती है… इस दौरान उनको कई जगह पर पुलिस वाले भी मिले, लेकिन वो भी आईजी साहब को पहचान नहीं पाए कि वो ई रिक्शा में घूम रहे हैं
अपने पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत भी की… हालांकि बहुत से लोग उनको पहचान नहीं पाए… आपको बता दें कि रमित शर्मा दो बार रामपुर के एसपी रह चुके हैं… यहां की गलियों से वह अच्छी तरह से वाकिफ हैं… उनको पता है कि शहर में जाम की कहां-कहां समस्या है… त्योहारी सीजन आ रहा है… इस दौरान पुलिस कर्मियों की कहां ड्यूटी लगानी है, इस बारे में जानकारी हासिल की गई… उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश रामपुर के लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करना और शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाना है… यातायात व्यस्था को लेकर जल्द ही नया ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा