अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन स्टारर मचअवेटेड फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है… ये फिल्म पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जो अब्दाली और मराठाओं के बीत साल 1761 में लड़ी गई थी… इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है… फिल्म के लिए ग्रैंड सेट्स तैयार किए गए हैं… ट्रेलर में अर्जुन कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है… फिल्म में मोहनीश बहल भी अहम रोल में हैं… वहीं फिल्म में संजय दत्त का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है… फिल्म में संजय दत्त के रोल को काफी वाहवाही मिल रही है… ट्रेलर देखकर लगता है फिल्म में दमदार डायलॉग्स की भरमार देखने मिलेगी…
फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 14 जनवरी 1761 में लड़ी गई थी… इसे 18वीं शताब्दी की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक माना जाता है… फिल्म पानीपत में संजय दत्त अफगानिस्तान के एक क्रूर राजा अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं…. अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के किरदार में नजर आएंगे…. पानीपत के लिए अर्जुन कपूर बाल्ड भी हुए थे… इस फिल्म में कृति सेनन सदाशिव राव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के किरदार में हैं… ट्रेलर की शुरुआत एक युद्ध से होती है, जहां अर्जुन कपूर की वीरता के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता है. ट्रेलर में दिखाया गया कि हिंदुस्तान पर मराठाओं का राज देखकर ही अहमद शाह अब्दाली को बुलाया जाता है. फिल्म में कृति सेनन भी तलवार बाजी करती दिखाई दे रही हैं… अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन की फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जीनत अमान और पद्मिनी कोलापुरी भी अहम भूमिका में दिखेंगी