- शिवपाल के निशाने पर पीएम
- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह का पीएम मोदी पर निशाना
- कही बड़ी बात पीएम मोदी ने देश का सम्मान गिराया है
- महंगाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं, रोजगार, व्यापार ठप्प हो गए
- बैंकों से भी उठा जनता का विश्वास, देश में अघोषित इमरजेंसी
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लेते रहते हैं लेकिन उनके निशाने पर इस बार पीएम मोदी आ गए .. शिवपाल सिंह ने सीधा आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने देश का सम्मान गिराया है .. शिवपाल ने यहां तक कहा कि मोदी अपने भाषणों मे जो झूठ बोलेत है उससे भी देश की बदनामा हुई है . . आज देश में किसान, नौजवान, व्यापारी सब परेशान हैं .. धारा 370 पर उंहोंने कहा कि हमने भी इसका स्वागत किया था लेकिन वहां के लोगों को सुविधाएं भी तो मिलनी चाहिएं.. शिवपाल सिंह ने कहा कि हालत ये है कि देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है