तीन महीने से रामपुर से दूर रहने के बाद आजम आजकल पत्नी ताजीन फात्मा के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि अबतक उन्होंने तीन जनसभाएं कीं हैं और तीनों में भाषण देते वक्त भावुक हो गए हैं। जमीन विवाद से संबंधित 80 से ज्यादा मुकदमों में घिरे सपा सांसद आजम खां ने पत्नी राज्यसभा सांसद डॉ. ताजीन फात्मा को विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा की ओर से मैदान में उतारा है।

मंगलवार को लगातार तीसरी जनसभा में भी आजम मंच पर रो पड़े। मंगलवार रात रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आंखों में आंसू भरकर अपने और परिवार के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों व प्रशासन की कार्रवाइयों की लंबी दास्तां सुनाई। 

आजम खां ने कहा कि मैं टूटा नहीं हूं। अगर मैं टूट गया होता तो यहां खड़ा नहीं होता। जिस दिन मैं टूट जाऊंगा या तुम मेरे टूटने का इंतेजाम कर दोगे उस दिन यहां लोग नजर नहीं आएंगे। यह सजावटें नहीं होंगी। उन्होंने शासन-प्रशासन की तरफ इशारा करते हुए लोगों से कहा कि आपकी आवाज आपके हलक से बाहर आने नहीं दी जाएगी और ऐसा सन्नाटा होगा जिसका तसव्वुर भी नहीं कर सकते।